लक्सर पुलिस ने नशीले कैप्सूलो सहित दो नशा तस्करो को किया गिरफ्तार
![]()
लक्सर पुलिस ने नशीले कैप्सूलो सहित दो नशा तस्करो को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट:-फरजाना खातून लक्सर
लक्सर । लक्सर कोतवाली पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान दो नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में नशीले कैप्सूल बरामद किए हैं गिरफ्तार दोनों नशा तस्करों के विरुद्ध पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।
लक्सर पुलिस में से मिली जानकारी के अनुसार देवभूमि ड्रग्स फ्री मिशन 2025 अभियान के तहत एसएसपी हरिद्वार द्वारा सभी कोतवाली थाना और पुलिस चौकिया को आदेशानुसार अपने क्षेत्र में लगातार चेकिंग अभियान चलाकर नशा तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु निर्देशित किया हुआ है इसी क्रम में लक्सर कोतवाली पुलिस ने नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार चेकिंग अभियान चला हुआ है चेकिंग अभियान के दौरान लक्सर पुलिस को क्षेत्र के एक केमिस्ट की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 428 नशीले कैप्सूल बरामद हुए हैं वही लक्सर पुलिस को चेकिंग अभियान के दौरान एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 80 अवैध नशीले कैप्सूल बरामद कर दोनों नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है लक्सर पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर दोनों गिरफ्तार नशा तस्करों ने अपना नाम रवि कश्यप पुत्र राजपाल सिंह निवासी कश्यप कॉलोनी सलेमपुर बक्कल थाना लक्सर और दूसरे नशा तस्कर ने अपना नाम अनस पुत्र मस्सवर निवासी ग्राम जसोदरपुर कोतवाली लक्सर हरिद्वार बताया दोनों नशा तस्करों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस टीम में उप निरीक्षक विपिन कुमार,उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह नेगी,कांस्टेबल मनोज शर्मा, राजेंद्र सिंह,गंगा सिंह,सतपाल राणा कोतवाली लक्सर आदि शामिल रहे।

गौकशी मामले का खुलासा:फरार चल रहे 4 आरोपीयो को पुलिस ने किया गिरफ्तार
नशा तस्करों पर पुलिस का करारा वार, 14.30 ग्राम स्मैक के साथ दो नशा तस्कर गिरफ्तार
बहादराबाद पुलिस ने 26 ग्राम अवैध स्मैक के साथ कुख्यात तस्कर गुफरान को किया गिरफ्तार
खानपुर पुलिस ने फरार वारण्टी सेठपाल को किया गिरफ्तार
ड्रग्स विभाग की सख्त कार्रवाई, 4 मेडिकल स्टोर्स का औचक निरीक्षण,जांच के लिए दवाओं के नमूने