September 21, 2025 07:30:45 am

रुड़की कलियर में अकीदत और उल्लास के साथ मनाई गई ईद,हजारों लोगों ने मांगी अमन-शांति और खुशहाली की दुआएं

Loading

रुड़की कलियर में अकीदत और उल्लास के साथ मनाई गई ईद,हजारों लोगों ने मांगी अमन-शांति और खुशहाली की दुआएं

तहलका वन न्यूज ब्यूरो

रुड़की । नगर तथा आसपास के क्षेत्रों में ईद-उल-फितर का त्यौहार बड़ी श्रद्धा,उल्लास और सद्भाव के साथ मनाया गया।ईदगाह में हजारों मुस्लिम समाज के लोगों ने नमाज अदा की।

नमाज से पूर्व मदरसा रहमानिया के प्रधानाचार्य मौलाना अजहर हक ने तकरीर करते हुए समाज में दहेज,नशा तथा अन्य बुराइयों को खत्म करने के साथ ही अधिक से अधिक शिक्षा से अपने बच्चों को जोड़ने का आह्वान किया तथा कहा कि नशे के खिलाफ मिलकर अभियान चलाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि आज सबसे बड़ी जरूरत राष्ट्रीय एकता,शांति सद्भाव की है,जो रुड़की में वर्षों से देखने को मिलती है।उन्होंने नगर में सुरक्षा व्यवस्था तथा सफाई के लिए पुलिस प्रशासन और नगर निगम प्रशासन का आभार व्यक्त किया।मुफ्ती मोहम्मद सलीम अहमद ने ईद की नमाज पढाई और देश व प्रदेश की खुशहाली एवं सलामती के लिए दुआ की।

रुड़की की परंपरा के अनुसार ईदगाह की मुख्य मार्ग पर हिंदू भाइयों ने अपने-अपने कैंप लगाकर मुस्लिम भाइयों को गले मिलकर मिठाई व खजूर खिला अपनी शुभकामनाएं दी,दूसरी ओर मुस्लिमों ने भी हिंदू समाज के लोगों को नवरात्र की बधाई देते हुए उनके सुख-समृद्धि की कामना की।एसएससी कार्यालय से विशेष रूप से रुड़की ईदगाह आए मुकेश कुमार ने भिक्षा नहीं शिक्षा अभियान के अंतर्गत मुस्लिम समाज के लोगों को संदेश देते हुए उत्तराखंड पुलिस पैगाम दिया।

सीओ नरेंद्र पंत ने मुस्लिम भाइयों को पैगाम देते हुए कहा कि नशे के खिलाफ उच्च स्तर पर मुस्लिम धर्मगुरुओं को आगे आना चाहिए,वहीं दूसरी ओर पिछले पच्चीस वर्षों से उत्तराखंड नागरिक सम्मान समिति की ओर से ईद मिलन कार्यक्रम उनके सोत स्थित निवास पर हुआ,जिसमें अधिकारियों,समाज सेवियों,पत्रकारों एवं गणमान्य लोगों ने शिरकत की।

उधर,नगर की प्रमुख ईदगाह में एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष डॉ०नैयर काजमी ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ काली पट्टी बांधकर वक्फ संसोधन बिल तथा उत्तराखंड में मदरसों पर हो रही कार्रवाई के खिलाफ विरोध प्रकट किया तथा मां की कि उत्तराखंड सरकार यहां सील कराए गए मदरसों को तुरंत खोले और अल्पसंख्यको पर अत्याचार बंद करें।

इस अवसर पर गंगनहर कोतवाली निरीक्षक अमरजीत सिंह,एसआई नवीन चौहान,करुणा कैन्थोली सहित पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे।ईदगाह के बाहर कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता,वरिष्ठ भाजपा नेता नवीन कुमार जैन एडवोकेट,इंजीनियर मुजीब मलिक,पूर्व सांसद राजेंद्र कुमार बॉडी,पूर्व मेयर यशपाल राणा,समाजसेवी ईश्वर लाल शास्त्री,कांग्रेस जिलाध्यक्ष एडवोकेट चौधरी राजेंद्र सिंह,वक्फ मदरसा रहमानिया प्रशासक हाजी मोहम्मद मुस्तकीम,युवा नेता प्रणय प्रताप सिंह,लवी त्यागी,जितेंद्र चौधरी,रितु कांडियाल,प्रेमनाथ प्रेमा,समाजसेवी हाजी नौशाद अहमद,सुभाष सैनी वरिष्ठ पत्रकार,तपन सुशील,समाजसेवी मोहम्मद मोफीक,ओमप्रकाश नूर,विकास वशिष्ठ,सैयद नफीसुल हसन,इमरान देशभक्त,रियाज कुरैशी,हाजी मुमताज,मोहम्मद मेहरबान,डॉ०मोहम्मद मतीन आदि ने नमाजियों को ईद की मुबारकबाद पेश की।

कलियर मे ईद-उल फितर की नमाज दरगाह पिरान कलियर की साबरी जामा मस्जिद सहित आसपास के इलाकों की मस्जिदों मे शान्तिपूर्वक अदा की गई।नमाज के बाद सभी मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद दी और मोहब्बत व भाईचारे का पैगाम दिया।साथ ही नमाज़ के दौरान दरगाह मेला क्षेत्र मे अधिक भीड़ रही और पुलिस व खुफिया तंत्र चौकन्ना रहा और पुलिस समय-समय पर क्षेत्र की गतिविधियों का भापते रही।
बता दे कि रविवार की शाम को ईद-उल फितर का चांद नजर आया और सोमवार को ईद-उल फितर का त्यौहार पिरान कलियर  मे बडे़ होल्लाष के साथ मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मनाया और एक दुसरे को गले मिलकर शान्ति व भाईचारे तथा मोहब्बत का पैगाम दिया।साथ ही दरगाह पिरान कलियर की साबरी जामा मस्जिद मे ईद-उल फितर की नमाज़ अदा करने के लिए भारी संख्या मे नमाजियों की भ़ीड उमड़ी और अकीदत के साथ नमाज अदा की गई।साबरी जामा मस्जिद मे ईद-उल फितर की नमाज दरगाह इमाम साऊद साबरी ने अदा कराई।वही दरगाह किलकिली साहब रोड़ स्थित साबरी समसूल उलूम मदरसे वाली मस्जिद मे हाजी मौलवी परवश सूफ़ी वाली वाली मस्जिद मे हाफिज मुसर्रत सईदी द्वारा नमाज अदा कराई गई।ईद-उल फितर की नमाज के दौरान दरगाह क्षेत्र मे एक बडा मेला लगा रहा।ईद-उल फितर के त्यौहार से एक दिन पहलें दरगाह प्रशासन की और से मेला क्षेत्र को सफाई व्यवस्था से दुरुस्त किया गया।इसके अलावा थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्वारा पुलिस फोर्स के साथ गस्त करतें रहें और संदिग्ध व्यक्ति की गतिविधियों को भापते रहें।थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार  ने बताया कि थाना क्षेत्रांतर्गत मे ईद-उल फितर की नमाज शान्तिपूर्ण रूप से सम्पन्न हुई और ईद-उल फितर के त्यौहार को सौहार्दपूर्ण तथा सद्भावना से मनाने की पुलिस की ओर से  जनहित मे पहलें से ही अपील की जा रही थी।

 

प्रमुख खबरे