वार्ड नम्बर 06 से निर्दलीय प्रत्याशी शीबा पुत्री मोहम्मद ताहिर के मुख्य चुनावी कार्यालय का मोहम्मद हसन सलमानी ने किया उद्घाटन,उमड़ पड़ी कार्यकर्ताओं की भारी भीड़
![]()
वार्ड नम्बर 06 से निर्दलीय प्रत्याशी शीबा पुत्री मोहम्मद ताहिर के मुख्य चुनावी कार्यालय का मोहम्मद हसन सलमानी ने किया उद्घाटन,उमड़ पड़ी कार्यकर्ताओं की भारी भीड़
तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो

रुड़की । नगर पंचायत रामपुर वार्ड नम्बर 06 कि निर्दलीय प्रत्याशी शीबा पुत्री मोहम्मद ताहिर के मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्धघाटन मोहम्मद हसन सलमानी किया है इस दौरान मोहम्मद हसन ने कहा कि रामपुर नगर पंचायत का पहला निकाय चुनाव हो रहा है।और इस पहले चुनाव में वार्ड नम्बर 06 सभासद पद पर शीबा का चुनाव चिन्ह गुब्बारा पर वोट कर उन्हे जीताकर बोर्ड मे भेजनें का काम किया जायेगा इसीलिए सभी वार्ड वासियों से अपील है कि उनको वोट और उनका समर्थन करे उनके द्वारा यहां पर विकास कार्य की कोई भी कमी नहीं आने दी जाएगी उन्होंने ने कहां कि नये बोर्ड के गठन होना के बाद रामपुर नगर पंचायत को पहला बजट मुहैया होने पर क्षेत्र की जनता को सड़के,बिजली,पानी,स्वास्थ्य, सफाई व्यवस्था आदि को दुरुस्त कराया जाएगा। इस दौरान मोहम्मद इख़लाख़ ने कहा कि उनके द्वारा जीत कर बोर्ड में जाने से वार्ड वासियों की मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ भी दिलाया जाएगा

वही रामपुर नगर पंचायत प्रत्याशी शीबा पुत्री मोहम्मद ताहिर ने सभी कार्यकर्ताओं व जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा है की वार्ड नम्बर 06 की जनता से आपकी बेटी शीबा लिए वोट देने की अपील की है।उन्होंने ने कहा कि वह जनता की कसौटी पर खरा उतरेगे और कभी भी क्षेत्र की जनता को उनके द्वारा विकाश कार्य के लिए वह मायूस नहीं होने देगी।इस दौरान भारी संख्या में कार्यकर्ताओ की भीड़ रही।
इस अवसर मोहम्मद हसन सलमानी,गुलाम रसूल अल्वी, मोहम्मद ताहिर,इसरार भाई, सरफराज भाई, इब्राहिम, राशिद, अलीम, नासिर, नाजिम, लियाकत चाचा, इरफान भाई, अरशद सलमानी इस्लाम उर्फ छोटा, डॉ दिलशाद अब्दुल, कादिर, तौसीफ भाई
आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

गौकशी मामले का खुलासा:फरार चल रहे 4 आरोपीयो को पुलिस ने किया गिरफ्तार
नशा तस्करों पर पुलिस का करारा वार, 14.30 ग्राम स्मैक के साथ दो नशा तस्कर गिरफ्तार
बहादराबाद पुलिस ने 26 ग्राम अवैध स्मैक के साथ कुख्यात तस्कर गुफरान को किया गिरफ्तार
खानपुर पुलिस ने फरार वारण्टी सेठपाल को किया गिरफ्तार
ड्रग्स विभाग की सख्त कार्रवाई, 4 मेडिकल स्टोर्स का औचक निरीक्षण,जांच के लिए दवाओं के नमूने