December 7, 2025 02:36:34 pm

नगर पंचायत रामपुर से मों, इख़लाख़ ने वार्ड़ नंबर 6 निर्दलीय सभासद प्रत्याशी के रूप मे किया नामांकन

Loading

नगर पंचायत रामपुर से मों, इख़लाख़ ने वार्ड़ नंबर 6 निर्दलीय सभासद प्रत्याशी के रूप मे किया नामांकन

राजनीति में साफ सुथरी छवि का मिलेगा मोहम्मद इख़लाक़ को लाभ, वार्ड वासियो के बने हुए है पहली पसंद

तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो

रुड़की । निकाय चुनाव में आज पर्चा दाखिल करने का आखिरी दिन था उसी के मद्देनज़र प्रत्याशियों में पर्चा जमा करने के लिए लंबी लाइन लगानी पड़ रही थी निकाय चुनाव में नगर पंचायत रामपुर में पहली बार निकाय चुनाव होने जा रहे हैं इसी क्रम में वार्ड नंबर 6 से मोहम्मद इख़लाख़ पुत्र मरहूम शहीद चक्की वाले ने अपना परचा दाखिल कर चुनावी मैदान में बिगुल फूंक दिया है।और जनता से जनसंपर्क करना शुरू कर दिया है। मोहम्मद इख़लाक़ ने अपनी समाजसेवा और क्षेत्रीय समस्याओं पर कार्य कर जनता के बीच मजबूत पहचान बनाई है।

इनके चुनावी मैदान में उतरने से नगर पंचायत रामपुर वार्ड नंबर 6 का मुकाबला और भी रोचक हो गया है। पिछले लंबे समय से सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहे हैं। उन्होंने क्षेत्र की सड़कों, जलनिकासी,स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़ी समस्याओं को प्राथमिकता देकर जनता का भरोसा जीता है। उनका मानना है कि जनसेवा ही उनका मुख्य उद्देश्य है और जनता का समर्थन
उनके लिए सबसे बड़ी ताकत है।

नामांकन के दौरान मोहम्मद इख़लाक़ के साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थक मौजूद रहे।समर्थकों मे उनके नामांकन को लेकर उत्साह दिखाया और उनके समर्थन में नारेबाजी की। वही मोहम्मद इख़लाक़ ने बताया कि जनता का भरपूर प्यार और समर्थन उन्हें मिल रहा है और यही उनकी सबसे बड़ी ताकत है। साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि यदि वे चुने जाते हैं तो वार्ड नम्बर 6 को एक आदर्श वार्ड बनाने का हर संभव प्रयास करेंगे। उनकी प्राथमिकता में क्षेत्र का समग्र विकास और हर व्यक्ति तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचाना है। अब देखना होगा कि मोहम्मद इख़लाक़ की जनसेवा और उनकी मजबूत छवि का चुनाव में लाभ मिलना तय माना जा रहा है वार्ड नंबर 6 की जनता मोहम्मद इख़लाक़ के चुनाव में आने से बहुत ही उत्साहित हो रही है।