October 27, 2025 01:08:31 pm

सरहानीय कार्य::नाजिम प्रमुख की बैठक पर हंस फाउंडेशन की ओर से लगाया आंखों का कैम्प,120 लोगों ने कराई निःशुल्क आंखों की जांच

Loading

सरहानीय कार्य::नाजिम प्रमुख की बैठक पर हंस फाउंडेशन की ओर से लगाया आंखों का कैम्प,120 लोगों ने कराई निःशुल्क आंखों की जांच

तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो

पिरान कलियर । सोमवार को हंस फाउंडेशन अस्पताल बहादराबाद द्वारा आंखों की जांच व मोतियाबिंद के आपरेशन का निशुल्क कैंप का आयोजन नाजिम प्रमुख के सौजन्य लगाया गया है। कैम्प मे डॉक्टरों ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में लगभग 120 मरीजों की आंखों की जांच की गई है जिसमें निशुल्क दवाई एवं चश्मे मरीजों को दिए गए। जिनकी आंखें बननी है उनको एडमिट स्लिप देकर मंगलवार को भर्ती किया जाएगा। इस मौके निवर्तमान सभासद नाजिम त्यागी,डॉक्टर optam अभिषेक गिरी,रमन कुमार,दिनेश कुमार मौजूद रहे।

प्रमुख खबरे