उर्मी किन्नर द्वारा मेरे ऊपर लगाए गए सभी आरोप मनघड़त व भ्रमित करने वाले हैं, सपना किन्नर,जान से मरवाने की थाने मे दी तहरीर

उर्मी किन्नर द्वारा मेरे ऊपर लगाए गए सभी आरोप मनघड़त व भ्रमित करने वाले हैं, सपना किन्नर,जान से मरवाने की थाने मे दी तहरीर
तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो
पिरान कलियर । कलियर थाना क्षेत्र अंतर्गत दो गुरु चेले किन्नरो में हुए विवाद को लेकर उर्मी किन्नर द्वारा सोशल मीडिया पर एक वीडियो मे अपने गुरु सपना किन्नर व अंकित नामक के खिलाफ आरोप लगाते हुए दिख रहे हैं और उर्मी किन्नर द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि अंकित नाम का एक किन्नर उसकी हत्या करना चाहता है। जिसकी सीसीटीवी की फुटेज भी सोसल मीडिया पर वाइरल हो रही है जिसमे कार के अंदर से कुछ युवक बहार निकलते हुए दिख रहे है।
वही किन्नर की गुरु सपना किन्नर द्वारा कलियर थाना में तहरीर देकर बताया है कि 3 अक्टूबर की रात्रि में अपने घर जा रही थी मेरे घर के बराबर में ही मेरा पूर्व चेला उर्मी किन्नर का घर है। लेकिन उसके पूर्व चेले उर्मी किन्नर द्वारा सोशल मीडिया पर आरोप लगाया है लेकिन उर्मी किन्नर के सभी आरोप मन घड़त और सासन प्रशासन को भर्मित करने वाले है जिस वक्त का उर्मी किन्नर द्वारा आरोप लगा रही है।उस वक्त वह अपने घर पर थी उसी समय तो उर्मी किन्नर अपने घर पर भी नहीं थी उसके ऊपर हमला कैसे हो गया है सपना किन्नर ने तहरीर में कहा है कि उर्मी किन्नर को इसके गलत आचरण के कारण मेने इससे अपने संबंध विच्छेद कर अपने आप को इससे अलग कर लिया था इसी वजह से यह कई बार मुझे जान से मरवाने का प्रयास कर चुकी है जिसकी सीसीटीवी वीडियो मेरे पास उपलब्ध है।
उर्मी किन्नर के गलत आचरण के कारण संपूर्ण किन्नर समाज ने इसे अपने संबंध विच्छेद कर लिए हैं अपने ऊपर हमले की बात का सोसल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर यह शासन प्रशासन को गुमराह करने का प्रयास कर रही है इसीलिए उर्मी किन्नर की जांच पड़ताल होनी लाजिमी है सपना किन्नर ने निवेदन किया है कि उसके इस मामले की गंभीरता को देखते हुए किसी भी सक्षम अधिकारी से जाचपड़ताल कर उर्मी किन्नर के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने की कृपा करें।
इस मौके पर सपना किन्नर, कामिनी किन्नर,सोनिया किन्नर, बबली किन्नर,आयशा किन्नर,भरपाई किन्नर, पूजा किन्नर, कंचन किन्नर,रीना किन्नर,कंचन किन्नर आदि शामिल मौजूद रही ह