October 27, 2025 04:55:44 pm

हरिद्वार बालाजी ज्वेलर्स शोरूम मे डकैती मे शामिल एक डकैत पुलिस इनकाउंटर मे ढेर,पंजाब का रहने वाला बताया जा रहा है

Loading

हरिद्वार बालाजी ज्वेलर्स शोरूम मे डकैती मे शामिल एक डकैत पुलिस इनकाउंटर मे ढेर,पंजाब का रहने वाला बताया जा रहा है

तहलका वन न्यूज ब्यूरो

पिरान कलियर । हरिद्वार मे स्थित चंद्राचार्य चौक के पास बालाजी ज्वैलर्स के यहां डकैती डालने वाले एक बदमाश का हरिद्वार पुलिस के मुठभेड़ मे एनकाउंटर कर दिया गया है।मर्तक डकैत पंजाब का रहने वाला बताया जा रहा है।

हरिद्वार पुलिस की देर रात कलियर के धनौरी के पास बदमाशों के साथ मुठभेड हो गई थी जिसमे एक बदमाश को गोली लगी थी। बदमाश को गंभीर हालत में हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार दो बदमाश थे दूसरे की तलाश की जारी है। जो जल्द ही पुलिस के कब्जे मे होगा।

प्रमुख खबरे