October 27, 2025 07:35:55 pm

कलियर पुलिस ने नाबालिग किशोरी के अपहरणकर्ता को किया गिरफ्तार

Loading

कलियर पुलिस ने नाबालिग किशोरी के अपहरणकर्ता को किया गिरफ्तार

तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो

पिरान कलियर । कलियर थाना पुलिस ने क्षेत्र के एक गांव निवासी नाबालिक किशोरी के अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नाबालिक किशोरी को सकुशल बरामद किया है गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध पोक्सी सहित संगीन धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।

कलियर थाने में तैनात महिला उप निरीक्षक एकता ममगाई ने बताया है कि कलियर थाना क्षेत्र अंतर्गत रहमतपुर गांव निवासी नाबालिक किशोरी को एक युवक बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया था जिसकी सूचना नाबालिक किशोरी के पिता ने थाने में तहरीर देकर बताया था कि उसकी नाबालिक पुत्री को गांव का ही रहने वाला युवक इशू पुत्र स्वर्गीय सुरेश कुमार निवासी रहमतपुर बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया है थाना पुलिस द्वारा आरोपी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर नाबालिक किशोरी के आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही थी इसी कड़ी में पुलिस टीम द्वारा नहर पटरी मेहवड़ पुल से आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नाबालिक किशोरी को सकुशल बरामद किया गया है गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध पोक्सो अधिनियम एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस टीम में महिला उप निरीक्षक एकता ममंगई, हेड कांस्टेबल भीम दत्त आदि शामिल रहे।

प्रमुख खबरे