लोकसभा चुनाव के पहले फेस के अंतिम दौर में हरिद्वार लोकसभा से निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार ने रोड शो कर झोकी पुरी ताकत, जगह-जगह हुआ फुल मालाओ से जोरदार स्वागत
![]()
लोकसभा चुनाव के पहले फेस के अंतिम दौर में हरिद्वार लोकसभा से निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार ने रोड शो कर झोकी पुरी ताकत, जगह-जगह हुआ फुल मालाओ से जोरदार स्वागत
तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो
रुड़की । प्रचार खत्म होने के 24 घंटे पहले ही उमेश कुमार के द्वारा हरिद्वार जिले की 11 विधानसभा को जोड़ते हुए एक विशाल रोड शो किया गया जिसमें उन्होंने इसकी शुरुआत अपने रुड़की गंग नहर आवास से पूजा अर्चना के बाद की इस दौरान उनके समर्थकों के द्वारा रोड शो की शुरुआत होने से पहले जमकर आतिशबाजी भी की गई

उमेश कुमार के द्वारा इस रोड शो को अपने अपने रुड़की आवास से शुरू करते हुए मंगलौर ,नारसन होते हुए लखनोता चौराहा और उसके बाद इकबालपुर खाता खेड़ी होते हुए भगवानपुर ,पिरान कलियर ,ज्वालापुर ,हरिद्वार ग्रामीण रानीपुर ,लक्सर विधानसभा और उसके बाद खानपुर विधानसभा में इस रोड का समापन किया

उमेश कुमार के इस रोड शो में भारी जनसेलाब सड़कों पर उमड पड़ा तो वहीं उमेश कुमार का प्रत्येक विधानसभा में जोरदार स्वागत स्थानीय लोगों के द्वारा किया गया तो वहीं उमेश के समर्थकों के द्वारा जगह-जगह बड़ा ही भव्य स्वागत फूलमाला और फूलों की बारिश से किया गया । प्रचार के 24 घंटे पहले उमेश कुमार के द्वारा रुड़की मंगलौर ,झबरेड़ा ,भगवानपुर, पिरान कलियर ,हरिद्वार ग्रामीण, रानीपुर, हरिद्वार लक्सर और खानपुर विधानसभा में रोड शो किया इस दौरान उमेश कुमार का काफिला जैसे-जैसे इन विधानसभा में की ओर बढ़ा वैसे ही उमेश कुमार का गर्म जोशी के साथ में स्वागत किसानों और स्थानीय लोगों के द्वारा किया गया उमेश कुमार के इस काफिले में सैकड़ो वहां मौजूद रहे तो वही भारी तादाद में उनके समर्थक मौजूद रहे ।

गौकशी मामले का खुलासा:फरार चल रहे 4 आरोपीयो को पुलिस ने किया गिरफ्तार
नशा तस्करों पर पुलिस का करारा वार, 14.30 ग्राम स्मैक के साथ दो नशा तस्कर गिरफ्तार
बहादराबाद पुलिस ने 26 ग्राम अवैध स्मैक के साथ कुख्यात तस्कर गुफरान को किया गिरफ्तार
खानपुर पुलिस ने फरार वारण्टी सेठपाल को किया गिरफ्तार
ड्रग्स विभाग की सख्त कार्रवाई, 4 मेडिकल स्टोर्स का औचक निरीक्षण,जांच के लिए दवाओं के नमूने