सफलता::6 किलो अवैध गांजे के साथ एक नशा तस्कर गिरफ्तार
![]()
सफलता::6 किलो अवैध गांजे के साथ एक नशा तस्कर गिरफ्तार
रिपोर्ट सलीम अहमद रामनगर
रामनगर । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखण्ड के सपने को साकार करने हेतु नशा मुक्त देवभूमि अभियान 2025 सफल क्रियान्वयन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल के आदेशों के अनुपालन तथा पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी रामनगर के मार्ग दर्शन व अरुण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक रामनगर के नेतृत्व में थाना क्षेत्रान्तर्गत अवैध नशे के कारोबार के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत स्थानीय पुलिस टीम द्वारा बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 01 आरोपी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मो0सा0 नं0 UP 17- 5283 मे एक कट्टे मे कुल 06 किलो गांजा बरामद किया गया।
पुलिस टीम द्वारा पीरूमदारा क्षेत्र मे सघन चैकिंग में मामूर थी, जब उक्त पुलिस टीम ग्राम पीपलसाना मे चैकिंग करते हुए पहुँची तो पीपलसाना ग्राम मे एक मो0सा0 पर एक व्यक्ति आता दिखाई दिखा जिसने गाड़ी की टंकी पर एक कट्टा रखा था जो हम पुलिसकर्मियो को देखकर वापस मुढकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे मौके पर ही चैक किया तो उसके बाइक की टंकी पर उक्त कट्टे को चैक किया जिसके अन्दर पत्तीनुमा ढलीनुमा हरे रंग का पदार्थ बरामद हुआ जो गांजा था उक्त गांजे को तोला गया तो कुल वजन 06 किलो ग्राम था। गिरफ्तार आरोपी का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम रघुवीर सिंह पुत्र गंगाचरन निवासी बंदेशा स्टोन क्रेशर के पीछे पीरूमदारा रामनगर नैनीताल बताया।आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।
पुलिस टीम मे उप निरीक्षक राजवीर सिंह नेगी कोतवाली रामनगर नैनी वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रथम मौ यूनुस कोतवाली रामनगर, उप निरीक्षक राजेश जोशी,कांस्टेबल विनीत चौहान,कविन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।

नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई,162 नशीले कैप्सूल और 10 लीटर कच्ची शराब सहित तीन गिरफ्तार
अकेली महिलाओं को निशाना बनाने वाले दो कुख्यात चेन स्नैचर गिरफ्तार
चाचा-भतीजे के रिश्ते को कलंकित करने वाली सनसनीखेज हत्या का पर्दाफाश,आरोपी सुनील गिरफ्तार
कलियर में पुलिस व बीडीएस टीम का फ्लैग मार्च,असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर
नाजिम प्रमुख की बैठक में ऋषि हॉस्पिटल का निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 110 लोगों ने कराया उपचार