October 27, 2025 02:47:04 am

ज्यादा ओलावृत्ती से किसानो के माथे पर बल, फसलों को भारी नुकसान का अनुमान

Loading

ज्यादा ओलावृत्ती से किसानो के माथे पर बल, फसलों को भारी नुकसान का अनुमान

तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो

पिरान कलियर । क्षेत्र में हुई ओला वर्त्ती से किसनेों के माथे पर बल पड़ गए हैं क्योंकि क्षेत्र में कुछ स्थान पर ज्यादा ओलावृत्ति हो गई है जहां पर फसलों को नुकसान होने का अनुमान है बताया जा रहा है कि की कुछ क्षेत्र में बहुत ही ज्यादा ओलावृति हुई है और वहां पर किसने की गेहूं की फसल एवं अन्य फसलों को भारी नुकसान होगा है। जनपद में पूर्व से ही भारी बारिश के कारण गन्ना की फसलों को बहुत ही ज्यादा नुकसान हुआ है अभी तक किसान से गन्ने की फसल के भारी नुकसान से उभर भी नहीं पाए थे बृहस्पतिवार को ओलावृत्ति होने से गेहूं की फसलों के साथ ही अन्य फसलों को भी भारी नुकसान हो सकता है जिससे किसान अब खेती बादी छोड़ने को मजबूर हो गया है। वही अब पहले से ही महंगाई होने से फसलों को उगाने के लिए खाद पानी बहुत ज्यादा महंगा पड़ रहा है ऐसे में अब किसान अपनी किसानी छोड़कर दूसरे अन्य कार्यों में लगने को मजबूर होने जा रहे हैं वहीं सरकार की उदासीनता के चलते किसान मायूस नजर आ रहे हैं बरहाल हाल यह देखना होगा कि सरकार किसानों के लिए किस तरह के कदम उठाती है और किसने को पहले से ही आपदा की मार झेल रहा किसानों को कैसे उभारती है पूर्व से ही आपदा की मार झेल रहा किसान आज ओला व्रत्ती होने पर बहुत मायूस है।

प्रमुख खबरे