October 27, 2025 07:27:32 pm

भारत के नागरिक लोकतंत्र में सभी की पूर्ण आस्था है, रविन्द्र शाह कलियर थाना प्रभारी निरीक्षक

Loading

भारत के नागरिक लोकतंत्र में सभी की पूर्ण आस्था है, रविन्द्र शाह कलियर थाना प्रभारी निरीक्षक

तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो

पिरान कलियर । राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर कलियर थाना परिसर में थाना प्रभारी रविन्द्र शाह ने पुलिस कर्मचारियों एवं चौकी प्रभारियों सहित पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाई।जिसमे बड़ी संख्या में पुलिस कर्मचारीगण मौजूद रहे।

कलियर थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र शाह ने बताया है कि राष्ट्रीय मतदाता के उपलक्ष में शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।जिसका मकसद जनता को मतदान के प्रति जागरूक करना है। जिससे अधिक से अधिक मतदान हो सके। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में निरीक्षक रविन्द्र शाह ने कर्मचारियों को शपथ दिलाते हुए लोगो को जागरूक किया गया है।उन्होंने कहा है कि बिना प्रलोभन के अपने मताधिकार का प्रयोग करे साथ ही उन्होंने पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाते हुए कहा कि हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे। स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर,धर्म,मूलवंश, जाति,समुदाय,भाषा एवं किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदाता दिवस शपथ कार्यक्रम में थाने संबंधित पुलिस चौकी के समस्त पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद रहे।

प्रमुख खबरे