October 28, 2025 05:31:15 am

सीओ की पत्नी की हत्या, यूपी पुलिस मे है तैनात सीओ मलखान सिंह

Loading

सीओ की पत्नी की हत्या,सगे बेटे पर लगा आरोप हत्या का, यूपी पुलिस मे है तैनात सीओ मलखान सिंह

तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो

देहरादून । देहरादून के डालनवाला थाना क्षेत्र में यूपी पुलिस सीओ की पत्नी की हत्या से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची देहरादून पुलिस ने सीओ के बेटे को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।

डालनवाला थाना क्षेत्र के बलबीर रोड स्थित जजेज कॉलोनी की भागीरथी एनक्लेव में यूपी पुलिस मे सीओ के पद पर कार्यरत मलखानसिंह का परिवार रहता हैं। सीओ इस वक्त मुरादाबाद में तैनात हैं। उन्होंने अपनी पत्नी बबीता 55 वर्ष को फोन किया तो उसने फोन नहीं उठाया है जिस पर उन्होंने अपने पड़ोसियों को फोन किया लेकिन घर बंद होने के कारण पड़ोसी कुछ बता नहीं पाये। किसी अनहोनी की आशंका के चलते मलखान सिंह खुद घर आ गए। उन्होंने दरवाजा खुलवाया तो उनके बेटे आदित्य ने दरवाजा खोला। घर में घुसते ही देखा कि बाहर वाले बेडरूम में उनकी पत्नी बबीता की खून से लथपथ लाश पड़ी थी। वहीं उनके पुत्र आदित्य के हाथ की नस भी कटी हुई थी। जिसके बाद उन्हें समझ में आ गया की आदित्य ने ही अपनी मां की हत्या की है।

यहां पर हुई हत्या की सूचना एसएसपी अजय सिंह को मिलने पर वह घटनास्थल पर पहुंचे और मौका मुयाना करने के पश्चात बताया कि प्रथम दृष्टया बेटे ने ही अपनी माँ की लोहे की रॉड से वार कर हत्या की है। मृतका के बेटे आदित्य को गिरफ्तार कर लिया गया है। सीओ मलखान सिंह ने पुलिस को बताया है कि उनका बेटा मानसिक रूप से बीमार रहता है।उनकी पत्नी की हत्या किन परिस्थितियों में हुई है यह उनके बेटे आदित्य से पूछताछ के बाद ही साफ हो पाएगा की मामला क्या था देहरादून पुलिस ने आदित्य को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है।

प्रमुख खबरे