कलियर पुलिस ने चोरी के माल सहित एक चोर को किया गिरफ्तार

कलियर पुलिस ने चोरी के माल सहित एक चोर को किया गिरफ्तार
तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो
पिरान कलियर । कलियर थाना क्षेत्र के रहमतपुर गांव में एक चोर को चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की गई दो लोहे की प्लेट बरामद की है आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।
कलियर थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र शाह ने बताया है कि 17 नवंबर को गौरव भारद्वाज पुत्र स्वर्गीय नरेश कुमार निवासी जग्गी गार्डन बलदेव नगर अंबाला सिटी हरियाणा ने तहरीर देकर बताया था कि रहमतपुर हाईवे पर हाईवे का निर्माण कार्य चल रहा है वहां से दो शटरिंग की लोहे की प्लेट चोरी हो गई है चोरी हुई लोहे की प्लेटों पर कंपनी ने अपना निशाना भी लगा रखा है तहरीर के आधार पर अपर उप निरीक्षक केसर सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया था टीम द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाकर चोरी हुई प्लेटो को तलाश कर रही थी 18 नवंबर को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि हाईवे से चोरी की गई लोहे की प्लेटों सहित एक युवक रहमतपुर कलियर मार्ग पर चोरी की गई प्लेटों समेत कही भागने की फिराक में खड़ा है पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर वहां से एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की गई दो लोहे की प्लेट को बरामद किया है पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर गिरफ्तार आरोपी युवक ने अपना नाम अजीम खान पुत्र वसीम निवासी वार्ड नंबर 4 महमदपुर कस्बा कलियर बताया आरोपी युवक के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
पुलिस टीम में कलियर थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र शाह, अपर उप निरीक्षक केसर सिंह,कांस्टेबल भदूराम वर्मा, वीरेंद्र यादव आदि शामिल रहे