October 27, 2025 05:24:47 am

दहेज हत्या में फरार पति को कलियर पुलिस ने किया गिरफ्तार,भेजा जेल

Loading

दहेज हत्या में फरार पति को कलियर पुलिस ने किया गिरफ्तार,भेजा जेल

तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो

पिरान कलियर । कलियर थाना क्षेत्र अंतर्गत हबीबपुर नवादा निवासी दीपक कुमार पुत्र मित्तल अपनी पत्नी दहेज हत्या के मामले में फरार चल रहा था कलियर थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है

कलियर थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र शाह ने बताया है कि मृतक के पिता जयदर्थ पुत्र सुग्गन निवासी बंदर जुड़ा थाना देवबंद जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश ने कलियर थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उसकी पुत्री शशि की शादी दीपक कुमार पुत्र मित्तल निवासी हबीबपुर नवादा थाना पिरान कलियर के साथ हुई थी उन्होंने बताया की उसकी पुत्री शशि को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था और अब उसके ससुरालयों ने उसकी हत्या कर फरार हो गए तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 304 के तहत आरोपियों के विरुद्ध का मुकदमा दर्ज कर आरोपी के गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिये थे। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दहेज हत्या के मुख्य आरोपी दीपक कुमार को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस टीम में उप निरीक्षक हेम दत्त भारद्वाज एएसआई केसर सिंह, हेड कांस्टेबल सोनू चौधरी, कांस्टेबल सुनील चौहान आदि शामिल रहे।

प्रमुख खबरे