महिलाओं को सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले अपराधों के प्रति जागरूक रहना जरूरी है,धनौरी पुलिस चौकी प्रभारी विनय त्रिवेदी
![]()
महिलाओं को सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले अपराधों के प्रति जागरूक रहना जरूरी है,धनौरी पुलिस चौकी प्रभारी विनय त्रिवेदी
तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो
पिरान कलियर । हरिओम सरस्वती पीजी कॉलेज धनौरी में एनएसएस की और से अपराजिता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में महिला प्रोफेसर्स, कर्मचारियों और सैकड़ो छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए आरती सैनी ने कहा कि बालिकाओ को विपरीत परिस्थितियों का सामना करने के लिए पहले से ही मानसिक तौर पर तैयार होना होगा। बाल कल्याण समिति हरिद्वार की अध्यक्ष अंजना सैनी ने कहा कि बालिकाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। जिले के अति पिछड़े इस क्षेत्र की बालिकाओं ने भी कई क्षेत्रों में प्रतिमान स्थापित किए हैं।

पुलिस चौकी धनौरी के प्रभारी विनय त्रिवेदी ने कहा कि महिलाओं को सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले अपराधों के प्रति जागरूक रहना चाहिए। अगर सोशल मीडिया के माध्यम से कोई अपराध होता है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। उन्होंने छात्राओं को गोरा शक्ति एप के बारे में जानकारी दी। हरिओम सरस्वती पीजी कॉलेज प्रबंध समिति की अध्यक्ष सुमन देवी ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की दिशा में काम करना चाहिए। आत्मनिर्भर महिला सबसे सशक्त होती है। महाविद्यालय आन्तरिक शिकायत समिति की सदस्य डॉ.ज्योति जोशी ने कहा कि कार्यस्थल पर महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आंतरिक सुरक्षा समिति गठित की गई है। कोई भी महिला आंतरिक सुरक्षा समिति के माध्यम से कार्यस्थल पर होने वाले लैंगिक भेदभाव की शिकायत कर सकती है। प्राचार्य डॉ आदित्य गौतम ने अतिथियों का आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. योगेश कुमार ने किया।
इससे पहले आंतरिक शिकायत समिति की प्रभारी आयुषी पंवार सदस्य डॉ. सुरभि सागर और डॉ. ऐश्वर्य सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर डॉ. दीपमाला कौशिक, डॉ. मोनिका चौधरी, दर्शन कौर, सुनील दत्त पांडे, डा. छवि, डॉ. साक्षी शर्मा, डॉ प्रिया सैनी, संध्या त्यागी, निशा रानी, डॉ अंजु शर्मा, डॉ. अंजली, मीनाक्षी सैनी, सरिता चन्दा, मीना नेगी आदि उपस्थित थे।

सनसनी::18 साल के युवक आंसू का बेरहमी से गला रेत हुआ मिला शव हत्या की आशंका,पुलिस जांच में जुटी
लादपुर गांव में सड़क निर्माण को लेकर विवाद, पुलिस ने 8 आरोपी गिरफ्तार कर शांति भंग में किया चालान
धनौरी की बेटी अविका सैनी ने नेशनल मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर बढ़ाया क्षेत्र का गौरव
ब्लाइंड मर्डर का खुलासा,प्रेमी सलमान ने गला दबाकर की थी युवती की हत्या, खाली पड़े प्लाट में अधजला मिला था शव, एक महिला सहित गिरफ्तार,देखे खबर
फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले 02 शातिर चोर तमंचे के साथ गिरफ्तार