दरगाह साबिर पाक के उर्स शुरू होने से पहले दुरुस्त हो सभी व्यवस्था,जिलाधिकारी हरिद्वार
![]()
दरगाह साबिर पाक के उर्स शुरू होने से पहले दुरुस्त हो सभी व्यवस्था,जिलाधिकारी हरिद्वार
तहलका 1 न्यूज़ ब्यूरो
पिरान कलियर । कलियर दरगाह साबिर पाक के आगामी उर्स को देखते हुए हरिद्वार जिलाधिकारी
धीराज सिंह गर्ब्याल पिरान कलियर पहुंचकर दरगाह साबिर पाक पर अकीकत की चादर व फूल पेश कर आगामी उर्स को देखते हुए मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को समस्या पूर्व सभी कार्य दुरुस्त करने के दिशा निर्देश दिए हैं।
हरिद्वार जिला अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने दरगाह साबिर पाक के सालाना उर्स के मद्दे नजर यहां पर फैली अवस्था को देखते हुए नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा है कि उर्स शुरू होने से पूर्व सभी व्यवस्था दुरुस्त की जाए इसके साथ ही हज हाउस में सभी संबंधित अधिकारियों की मीटिंग के दौरान स्वास्थ्य, पर्यटन क्षेत्र में साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के व क्षेत्र से अतिक्रमण को हटाने के संबंध में विस्तार से जानकारी जुटाई । उन्होंने सभी अधिकारीयों स्वास्थ्य, पर्यटन, कोतवाली सहित अन्य अस्थाई कार्यालय को स्थापित करने के लिए कहा जिलाधिकारी ने उर्स के दौरान नहर के तेज बहव को देखते हुए यहां पर जल पुलिस की द्वारा मोटर बोर्ट की व्यवस्था करने के लिए दिशा निर्देश दिए उर्स के दौरान अग्निशमन के वाहनों की व्यवस्था एवं बिजली की लाइनों को अंडरग्राउंड करने के निर्देश दिये। पूर्ण मेला क्षेत्र में पर्याप्त पेयजल जल व्यवस्था, पार्किंग स्थल पर लाइट, पानी, शौचालय आदि की व्यवस्था करने की दिशा निर्देश दिए क्योंकि यहां पर लाखों की तादाद में जयरीन अकीद्त के साथ आते हैं इसलिए सबसे बड़ी मुख्य जो चुनौती है साफ सफाई व्यवस्था को लेकर होती है जिलाधिकारी ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए पूर्ण मेला क्षेत्र में साफ सफाई की व्यवस्था दूर करने के निर्देश दिए है।
हरिद्वार जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया है कि आगामी उर्स मेला की व्यवस्था को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली गई है साथ ही सभी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं कि मेला शुरू होने से पूर्व तक सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने जिसमें टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है कुछ विभागों ने अपने कार्य शुरू कर दिए हैं टूटी हुई सड़कों का ठीक करने का कार्य भी जल्दी शुरू कर दिया जाएगा और उन्होंने कहा है की उर्स के दौरान असामाजिक तत्वों के द्वारा मैला में व्यवधान पैदा की जाती है उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी
इस मौके पर एसडीएम रुड़की अभिनव शाह,वक्फ बोर्ड सीईओ सैयद उस्मान,एएसडीएम विजय नाथ शुक्ला, एसपी देहात स्वपन किशोर सिंह, जेई सतीश कुमार, डॉक्टर दिली राम रमन, कलियर थाना प्रभारी जहांगीर अली, जल संस्थान हिमांशु त्यागी आदि शामिल रहे हैं।

सनसनी::18 साल के युवक आंसू का बेरहमी से गला रेत हुआ मिला शव हत्या की आशंका,पुलिस जांच में जुटी
लादपुर गांव में सड़क निर्माण को लेकर विवाद, पुलिस ने 8 आरोपी गिरफ्तार कर शांति भंग में किया चालान
धनौरी की बेटी अविका सैनी ने नेशनल मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर बढ़ाया क्षेत्र का गौरव
ब्लाइंड मर्डर का खुलासा,प्रेमी सलमान ने गला दबाकर की थी युवती की हत्या, खाली पड़े प्लाट में अधजला मिला था शव, एक महिला सहित गिरफ्तार,देखे खबर
फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले 02 शातिर चोर तमंचे के साथ गिरफ्तार