October 27, 2025 11:26:00 pm

सालाना उर्स की तैयारियां शुरू, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने संबंधित विभागों के अधिकारियों की ली बैठक, दिये दिशा निर्देश समय से पूर्व करनी होगी सारी व्यवस्था दुरुस्त

Loading

सालाना उर्स की तैयारियां शुरू, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने संबंधित विभागों के अधिकारियों की ली बैठक, दिये दिशा निर्देश समय से पूर्व करनी होगी सारी व्यवस्था दुरुस्त

तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो

किरण कलियर । कलियर दरगाह साबिर पाक के आगामी सालाना उर्स की तैयारियां शासन प्रशासन ने अभी से शुरू कर दी गई है दरगाह साबिर पाक के इस सालाना उर्स में देश ही नहीं विदेशों से भी लाखों जायरीन हकीकत के साथ मन्नतें मांगने आते हैं इसीलिए शासन प्रशासन उर्स शुरू होने से डेड माह पहले तैयारियां शुरु कर देता है। जिससे कि समय रहते सभी तैयारियां दुरुस्त की जा सके और आने जाने वाले जयरीनो को सहूलियत मिल सके इसी के मद्देनजर रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया और लंगर खाना, पार्किंग, रेन बसेरा, हज हाउस रोड,स्ट्रीट लाइट व अतिक्रमण हज हाउस रोड पर नाले की सफाई, स्ट्रीट लाइट, सड़कों पर गड्ढे भऱाओ गंगनहर पुल की अप्रोच को उर्स शुरू होने से पूर्व पूर्ण करने की हिदायत दी गई है दरगाह साबिर पाक के सालाना उर्फ इस साल सितंबर माह में शुरू हो जाएगा दरगाह साबिर पाक को मानने वाले जायरीन देश के कोने-कोने से हकीकत के साथ पहुंचने हैं यहां पर भीड़ ज्यादा होने से अव्यवस्था ना फैले इसीलिए प्रशासन ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को अभी से जुट जाने के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं ।

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह ने बताया है कि दरगाह साबिर पाक के सालाना उर्स के मद्देनजर यहां की व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों की एक बैठक की गई है बैठक में सभी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं कि नक्कर खाने के पास बने नाले की मरम्मत और यहां से अतिक्रमण हटाना सुनिश्चित करे पार्किंग की व्यवस्था दुरुस्त करना और सभी विभागों के अधिकारियों को अपने-अपने कार्य में अभी से जुट जाने के लिए कहा गया है। साथ ही बताया है कि उर्फ से संबंधित हरिद्वार जिलाहरिद्वार जिला अधिकारी कार्यालय मे 14 अगस्त को एक बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें यहां पर आगामी उर्स को देखते हुए यहां की व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे।

इस मौके पर एसडीएम विजय नाथ शुक्ला, दरगाह प्रबंधक रजिया, नायब तहसीलदार ललित मोहन पोखरियाल, लेखपाल अनुज यादव,ऐई जल संस्थान राजेश कुमार, सुपरवाइजर इंतखाब आलम, राव सिकंदर, राव सारिक आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे