मेवात के नूह व गुरुग्राम में इमाम का कत्ल अफशोसनाक,हरियाणा सरकार नाकाम,पीएम मोदी ले मामले पर संज्ञान, शाही इमाम पंजाब
 
                 
मेवात के नूह व गुरुग्राम में इमाम का कत्ल,अफशोसनाक,हरियाणा सरकार नाकाम,पीएम मोदी ले मामले पर संज्ञान, शाही इमाम पंजाब
Tahalka1news bureau
लुधियाना । हरियाणा के नूह व गुरुग्राम में हुई संप्रदायक हिंसा की निंदा करते हुए स्वतंत्रता संग्राम मे शामिल रही मजलिस अहरार पार्टी के अध्यक्ष व पंजाब के शाही इमाम मौलाना मुहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवी ने इसे राज्य की खट्टर सरकार की नाकामी बताया है। शाही इमाम मौलाना मुहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवी ने कहा कि बीते दो दिनों से हरियाणा में जो कुछ भी हुआ है उससे इंसानियत का सिर शर्म से झुक गया है। शरारती तत्वों ने जो गुंडागर्दी का नंगा नाच खेला है वो भारत की एकता और भाईचारे के खिलाफ एक साजिश है। शाही इमाम ने कहा कि नूह के बाद गुरुग्राम में एक मस्जिद के इमाम का कत्ल शर्मनाक हरकत है। दंगाइयों का अकेले इमाम पर हमला जहां कायरता की निशानी है वहीं गुरुग्राम जिला प्रशासन की पोल खुल गई है जो कि राज्य के हालात को देखते हुए भी अपने शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी नहीं कर सका। शाही इमाम पंजाब मौलाना मुहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवी ने कहा कि हम हरियाणा के सभी धर्मो के लोगों से अपील करते हैं कि वो शांति बनाए रखें। अफवाहों पर ध्यान न दें बल्कि भाईचारा मजबूत करके नफरत का बीज बोने की कोशिश कर रहे शरारती तत्वों की साजिश को नाकाम बनाए। शाही इमाम ने कहा कि हम भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी जी से अपील करते हैं कि हरियाणा में हुई हिंसा पर कड़ा संज्ञान लेते हुए दंगा करने और करवाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कारवाई करवाएं और राज्य सरकार से भी जवाब तलब करें। शाही इमाम ने कहा कि कत्ल होने वाले इमाम और दंगे में मारे गये लोगो को नुकसान के तोर एक-एक करोड़ रुपए की सहायता राशि दी जाए। ताकि इनका व इनके परिवार का भरण इनका परिवार का भरण पोषण हो सके
वही राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन से मुलाकात कर शाही इमाम पंजाब के दीनी मरकज जामा मस्जिद लुधियाना में स्थित शाही इमाम पंजाब के कार्यालय से मुहम्मद मुस्तकीम अहरार ने बताया कि हरियाणा की हिंसा और गुरु ग्राम में मस्जिद के इमाम के कत्ल व केंद्री मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी द्वारा कादियानियों के हक में दिए गए बयान जैसे सभी मुद्दों को लेकर 5 अगस्त को राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन सरदार इकबाल सिंह लालपुरा से शाही इमाम मौलाना मुहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवी मिलेंगे और उन्हे ज्ञापन भी देंगे।

 
                     कलियर पुलिस ने बरेली के नाबालिक को परिजनों से मिलाकर निभाई मानवता की मिसाल
                                                                        कलियर पुलिस ने बरेली के नाबालिक को परिजनों से मिलाकर निभाई मानवता की मिसाल                                 लोहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर अखंड भारत की शपथ के साथ एकता का उत्सव, रन फॉर यूनिटी के साथ गूंजा राष्ट्रीय एकता का संदेश
                                                                        लोहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर अखंड भारत की शपथ के साथ एकता का उत्सव, रन फॉर यूनिटी के साथ गूंजा राष्ट्रीय एकता का संदेश                                 नशे के सौदागरों पर हरिद्वार पुलिस का शिकंजा, दो तस्कर NDPS एक्ट में गिरफ्तार
                                                                        नशे के सौदागरों पर हरिद्वार पुलिस का शिकंजा, दो तस्कर NDPS एक्ट में गिरफ्तार                                 खुलासा::इंस्टाग्राम बना मौत का जरिया: मंगेतर के शक की कीमत जान देकर चुकानी पड़ी आशु को, मुख्य आरोपी गिरफ्तार
                                                                        खुलासा::इंस्टाग्राम बना मौत का जरिया: मंगेतर के शक की कीमत जान देकर चुकानी पड़ी आशु को, मुख्य आरोपी गिरफ्तार                                 हाई टेंशन लाइन चोरी करने चला चोर, बिजली ने सिखाया ‘सबक’, करंट लगने से खंभे पर झूलता मिला, हॉस्पिटल रेफर
                                                                        हाई टेंशन लाइन चोरी करने चला चोर, बिजली ने सिखाया ‘सबक’, करंट लगने से खंभे पर झूलता मिला, हॉस्पिटल रेफर                                 
                                         
                                         
                                         
                                         
                                         Hindi
 Hindi Arabic
 Arabic Chinese (Simplified)
 Chinese (Simplified) Dutch
 Dutch English
 English Gujarati
 Gujarati Japanese
 Japanese Punjabi
 Punjabi Russian
 Russian Sindhi
 Sindhi Tamil
 Tamil Telugu
 Telugu Urdu
 Urdu