October 29, 2025 03:21:19 pm

कलियर के तालाब में मगरमच्छ दिखने पर वार्ड नंबर 3 के लोगों में दहशत का माहौल, वन विभाग की तरफ से लगाया गया है पिंजरा

Loading

कलियर के तालाब में मगरमच्छ दिखने पर वार्ड नंबर 3 के लोगों में दहशत का माहौल, वन विभाग की तरफ से लगाया गया है पिंजरा

तहलका1न्यूज़ ब्यूरो

पिरान कलियर।नगर पंचायत पिरान कलियर के वार्ड नंबर तीन के तालाब मे मगरमच्छ देखें जानें से कस्बावासियों मे दहसत का महौल बना हुआ है।इस क्रम मे वार्ड नंबर तीन के सभासद नाजिम त्यागी ने वन विभाग को एक पत्र देकर मगरमच्छ को पकडवाने की मांग की है।पत्र प्राप्ती के बाद विनय राठी वन रेंजर रूड़की ने धनौरी बीट के वन दरोगा नरेंद्र सैनी के नेतृत्व मे एक टीम का गठन किया और टीम द्वारा मगरमच्छ को पकडऩे हेतु तालाब के समीप एक पिंजरा लगाया गया है।

बता दे कि पुरानी गंग नहर के संचालित नही होने के कारण गंग नहर एक बडा़ झील बन चुकी है और इसमें मगरमच्छ सहित तमाम जहरीले जीवजंतु पैदा हो रहें है।इतना ही नही उक्त गंगनहर सेमवाल घास की चपेट मे आ चुकी है और सेमवाल घास ने गंग नहर को चौतरफा से घेर रखा है और गंग नहर के गंदे पानी के ऊपर भारी मात्रा मे सेमवाल घास उग रहा है,जिसमें मगरमच्छ सहित तमाम जीवजंतु पैदा हो रहें है और यह जीवजंतु खानपान के चक्कर मे गंग नहर से सटें आबादी वालें क्षेत्र मे घुस रहें है। सप्ताहभर पहले पुरानी गंग नहर से सटें ग्राम धनौरी मे एक मगरमच्छ आबादी वालें क्षेत्र मे घुस गया था।जिसें वन विभाग द्वारा पिंजरा लगाकर पकडा़ था और बाणगंगा लक्सर मे वन विभाग द्वारा मगरमच्छ को छोड़ा गया था।

इसी तरह एक मगरमच्छ कुछ महीनों पहलें ग्राम मुकर्रबपुर हाजी मोहम्मद इस्लाम के पैट्रोल पम्प के पास ग्रामीणों द्वारा देखा गया था और वर्तमान मे नगर पंचायत पिरान कलियर के वार्ड नंबर तीन की घनी आबादी के तालाब मे कस्बावासियों द्वारा एक मगरमच्छ के देखे जानें से कस्बावासियों मे दहसत का महौल बना हुआ है। सभासद नाजिम त्यागी ने वन विभाग को एक पत्र देकर मगरमच्छ को पकडवाने की मांग की है।पत्र प्राप्ती के बाद मगरमच्छ को पकडने के लिए विनय राठी वन रेंजर रूड़की द्वारा धनौरी वन बीट के दरोगा नरेंद्र सैनी के नेतृत्व मे एक टीम का गठन किया गया और टीम द्वारा कलियर पहुंचकर मगरमच्छ को पकडऩे के लिए तालाब के समीप एक पिंजरा लगाया गया है। और स्थानीय लोगों को तालाब से दूर रहने के लिए कहा गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे