सत्यापन अभियान::पुलिस द्वारा चलाया गया बड़ा सत्यापन अभियान,58 संदिग्ध व्यक्तियों को किया गिरफ्तार, की गई कार्रवाई
![]()
बहादराबाद पुलिस द्वारा चलाया गया बड़ा सत्यापन अभियान,58 संदिग्ध गिरफ्तार की गई कार्रवाई
25 अन्य लोग के किये चालान व किया आर्थिक दंड
ब्यूरो प्रमुख:-सत्तार अली
tahalka1news
सम्पर्क सूत्र :-9760333318
हरिद्वार । हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह के आदेशानुसार जनपद के जिस किरायेदारों ने अपने मोहल्ले एवं घर में रह रहे किरायेदारों, संदिग्धों,बाहरी व्यक्तियों का नियमानुसार सत्यापन नही कराया था उनके खिलाफ,बहादराबाद पुलिस ने सत्यापन अभियान चलाकर 58 संगधितो को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ संविधानिक कार्रवाई की गई है। जो अब तक की सबसे बड़ी कारवाई मानी जा रही है।
जिससे क्षेत्र में बिना किसी सत्यापन के रह रहे व्यक्ति, उस क्षेत्र मे कानून व्यवस्था के लिए कभी भी परेशानी का सबब बन सकते हैं जिसकी घटनाएं आए दिन भारत वर्ष के विभिन्न राज्यों से यदा-कदा आती रहती हैं और समाज द्वारा ऐसे व्यक्तियों को हमेशा संदेह की नजर से देखा जाता है। उसी के मद्देनज़र पूरे उत्तराखंड समेत जनपद हरिद्वार में भी समय-समय पर बाहरी प्रदेशों से आये कर्मचारी, मजदूर, फड़,किराएदार,ठेली, घुमंतू, संदिग्ध व्यक्तियों का विशेष अभियान के अन्तर्गत सत्यापन किया जाता रहा है। और बार-बार सभी संबंधितों को उपरोक्त प्रकार के व्यक्तियों का पुलिस वेरिफिकेशन कराए जाने हेतु संचार के विभिन्न माध्यमों से बताया जाता रहा है परंतु फिर भी लोगों द्वारा इस संदर्भ में उत्तराखंड पुलिस का सहयोग न करना निश्चित ही दुर्भाग्यपूर्ण है।
इसी क्रम में हरिद्वार जनपद के थाना बहादराबाद पुलिस द्वारा अलग-अलग कई टीमों का गठन कर बेगमपुर,बांग्ला,कस्बा बाजार आदि स्थानों पर बड़े स्तर पर सत्यापन अभियान चलाते हुए सैकड़ों की संख्या में जनपद हरिद्वार में बाहर से आए व्यक्तियों का अचानक सघन सत्यापन करते हुए कमियां पाए जाने पर 25 व्यक्तियों का उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत चालान किया गया तो वहीं 58 संदिग्धों की गिरफ्तारी उपरांत पुलिस अधिनियम की धारा के अंतर्गत नियमानुसार अग्रिम कार्रवाई की गई।
हरिद्वार पुलिस की अचानक हुई इस कार्रवाई से बहादराबाद समेत आसपास के पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच रहा। अब क्षेत्रों में रह रहे लोगों द्वारा पुलिस वेरिफिकेशन कैसे कराएं किरायेदारों का सत्यापन कराए जाने के नियम क्या हैं इत्यादि पूछा जा रहा है।
हरिद्वार पुलिस की जनपद वासियों सेअपील
वह लोग जो अपने मोहल्ले एवं घर में रह रहे किरायेदारों, संदिग्धों,बाहरी व्यक्तियों का नियमानुसार सत्यापन अवश्य कराएं एवं बिना किसी झंझट के चैन से रहें साथ ही सत्यापन अभियानों में हरिद्वार पुलिस का सहयोग करें।बार-बार चेताए जाने के बावजूद भी सत्यापन न कराने वाले निम्नलिखित 58 संदिग्ध व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई। जो आगे भी जारी रहेगी।
इन पर हुई कार्रवाई
अर्जुन प्रजापति निवासी बडाल गंज गोखरपुर यूपी,गंगा सागर नि, सिवास बिहार,दीपक जागंडा नि0 सोनीपत हरियाणा,सुभम कुमार नि0 नगीना देहात बिजनौर उ0प्र0,मोहित नि0 आको नेहटोर बिजनौर उ0प्र0, अश्वनी पंजीयारा नि0 बांको बिहार,बिट्टू मांझी नि0 बांको बिहार, नंदू मंडल नि0 गोडा झारखण्ड, प्रमोद जयसवाल नि0 कुशीनगर उ0प्र0, प्रेम भारती नि0 कुशीनगर उ0प्र0, बादल सिंह नि0 बिकानेर उ0प्र0, चन्द्रमां नि0 कुशीनगर उ0प्र0, अजय सिंह नि0 कुशीनगर उ0प्र0, बीरबल नि0 कुशीनगर उ0प्र0, पिंटू सिंह नि0 कुशीनगर उ0प्र0,अरुण कुमार नि0 लखीमपुर उ0प्र0, विपिन कुमार नि0 लखीमपुर उ0प्र0,अंकित यादव नि0 गोरखपुर उ0प्र0,राजबहादुर नि0 सम्बल उ0प्र0,मोनू यादव नि0 गोरखपुर उ0प्र0,सरफराज नि0 शेरगढ उ0प्र0,सूरज नि0 मीरपुर उ0प्र0,अमरनाथ नि0 भरपुरा उ0प्र0
राहुल चौहान नि0 गोण्डा उ0प्र0,संचित चौहान नि0 भदरावा उ0प्र0,पप्पन कुमार नि0 गागहलेहडी सहारनपुर उ0प्र0,सरोज कुमार निवासी आरा बिहार,जितेंद्र निवासी कैमूर बिहार,अशोक कुमार निवासी पटना बिहार,नागेंद्र साकेत निवासी रीवा मध्य प्रदेश,मोहम्मद हुसैन निवासी बदायूं उत्तर प्रदेश,सौरभ कुमार निवासी लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश,नेतराम निवासी लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश,कपिल कुमार निवासी लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश,आशु निवासी उपरोक्त,ओम प्रकाश निवासी उपरोक्त,गुड्डू निवासी उपरोक्त,अमरनाथ निवासी बक्सर बिहार,सुंदर अहिरवार निवासी सागर मध्य प्रदेश,राघवेंद्र निवासी सागर मध्य प्रदेश,सनी निवासी सागर मध्य प्रदेश,लक्ष्मण निवासी सागर मध्य प्रदेश,मुकेश निवासी सागर मध्य प्रदेश,प्रेम नारायण निवासी सागर मध्य प्रदेश,मनीराम निवासी सागर मध्य प्रदेश,बल्लू निवासी सागर मध्य प्रदेश,बबलू गुप्ता निवासी लखीमपुर खीरी उ0प्र0,रामचन्द्र राठौड़ निवासी कानपुर उत्तरप्रदेश,शेर अली निवासी हाल बहदराबाद हरिद्वार,मोहम्मद शमीम निवासी शामली उत्तरप्रदेश,सौरभ चौरसिया निवासी लखीमपुर उत्तर प्रदेश,विशाल निवासी सीतापुर उत्तर प्रदेश,मुकेश निवासी रानीपुर हरिद्वार,इकराम निवासी लखीमपुर उ0प्र0 हाल बहदराबाद हरिद्वार,राकिब निवासी बहदराबाद हरिद्वार,असलम निवासी बहदराबाद हरिद्वार,सोनू कुमार निवासी बहदराबाद हरिद्वार,मुनब्बर निवासी बहदराबाद हरिद्वार
कृपया सत्यापन अभियान प्रक्रिया में हरिद्वार पुलिस का सहयोग करें !

सनसनी::18 साल के युवक आंसू का बेरहमी से गला रेत हुआ मिला शव हत्या की आशंका,पुलिस जांच में जुटी
लादपुर गांव में सड़क निर्माण को लेकर विवाद, पुलिस ने 8 आरोपी गिरफ्तार कर शांति भंग में किया चालान
धनौरी की बेटी अविका सैनी ने नेशनल मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर बढ़ाया क्षेत्र का गौरव
ब्लाइंड मर्डर का खुलासा,प्रेमी सलमान ने गला दबाकर की थी युवती की हत्या, खाली पड़े प्लाट में अधजला मिला था शव, एक महिला सहित गिरफ्तार,देखे खबर
फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले 02 शातिर चोर तमंचे के साथ गिरफ्तार