सराहनीय कार्य::भाजपा नेता मुनीश सैनी ने शहीद सोनित कुमार सैनी के बलिदान पर दी श्रद्धांजलि,शहीद की प्रतिमा का अनावरण करने लिए 31000 का दिया योगदान
![]()
मुनीश सैनी ने शहीद सोनित कुमार सैनी के बलिदान पर दी श्रद्धांजलि,शहीद की प्रतिमा का अनावरण करने लिए 31000 का दिया योगदान
ब्यूरो प्रमुख:-सत्तार अली
tahalka1news
सम्पर्क:-9760333318
पिरान कलियर । कलियर विधानसभा के गाँव धनौरा के शहीद सोनित कुमार सैनी आसाम के गुहावाटी में 11 अक्टूबर शहीद हो गया थे। राजकीय सम्मान के साथ अन्तिम संस्कार में विदाई देते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष मुनीश सैनी ने शहीद को सच्ची श्रद्धांजलि हुए कहा था की शहीद की प्रतिमा का अनावरण करने लिए 31000 हजार रुपये की योगदान देने की घोषणा की थी यह धनराशि उन्होंने बृहस्पतिवार को ओमबाये संस्थान ट्रस्ट के चैक के माध्यम से शहीद सोनित कुमार सैनी के परिवार को 31000 हजार रुपये की धनराशि का चेक भेट किया गया है।
भाजपा नेता मुनीश सैनी ने कहा था कि बलिदान को सच्चद श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम उनके पद चिन्हों पर चलकर मातृभूमि की सेवा में अपना सर्वस्व न्यौछावर करें। उन्होंने कहा शहीद की शहादत को स्वर्णिम अक्षरों में अंकित किया गया है।इस महान योगदान से शहीद के पिता ने मुनीश सैनी का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि हम इस योगदान के लिए इनका आभार प्रकट करते हैं। इस अवसर पर परिवार के सभी सदस्य एवं ग्राम प्रधान भी मौजूद रहे सहीद के परिवारजनों ने मुनीश सैनी का आभार प्रकट किया। इस योगदान से शहीद के परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ है यह भेट गांव के लिए गर्व की बात है।शहीद की प्रतिमा के अनवरण का कार्य शुरू कर दिया है। लगभग 3-4 माह में प्रतिमा बनकर तैयार हो जायेगी जिसको गांव के चौराहे पर स्थापित किया जायेगा।

खानपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई से 12 घंटे में गुमशुदा युवती बरामद,सकुशल किया परिजनों के सुपुर्द
अवैध मेडिकल स्टोर्स पर बड़ी कार्रवाई: सिडकुल पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने अनियमिताएं मिलने पर एक दर्जन प्रतिष्ठान किए सीज
पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 10,000 रुपये का इनामी स्मैक तस्कर जावेद गिरफ्तार
कलियर थाना क्षेत्र के तेलीवाला क्षेत्र में मेडिकल स्टोर्स पर ड्रग विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी, फार्मासिस्ट न मिलने पर सख्त चेतावनी
हरिद्वार में सुरक्षा चाक-चौबंद: डेंसो चौक पर पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त का सघन चैकिंग अभियान