बुजर्गो के लिए कलियर थाना पुलिस बनेगी मसीहा, गोष्ठी कर जारी किए टोल फ्री मोबाइल नंबर
![]()
बुजर्गो के लिए कलियर थाना पुलिस बनेगी मसीहा, गोष्ठी कर जारी किए हैं मोबाइल नंबर
ब्यूरो प्रमुख:-सत्तार अली
tahalka1news
सम्पर्क:-9760333318
पिरान कलियर । कलियर थाना पुलिस अब वर्तमान में प्रचलित एकल वरिष्ठ नागरिकों के लिए व्यक्तिगत विवरण अभियान चलाकर थाना क्षेत्र के गांव गांव मे ऐसे वरिष्ठ बुजुर्गों की जानकारी ली जा रही है जो अपने पुत्र पुत्रियों व सगे संबंधियों के साथ नहीं रह रहे हैं। कलियर पुलिस द्वारा उनका सत्यापन कर भविष्य में ऐसी कोई अप्रिय घटना ना हो अभियान चलाकर सत्यापन किया जा रहा है ।

इसी दौरान इमली खेड़ा पुलिस चौकी मे सीनियर सिटीजनो के लिए एक गोष्ठी का आयोजन कर जरूरतमंदों को थाने का टोल फ्री नंबर एवं कलियर थाना प्रभारी का मोबाइल नंबर व सीयूजी नंबर चेतक चीता मोबाइल नंबर सभी सीनियर सिटीजन को उपलब्ध कराए गए हैं जिससे कि वह किसी भी तरह की परेशानियों की जानकारी दी जा सके साथ ही सीनियर सिटीजनो के लिए बने कानूनी प्रावधानों की जानकारी भी दी गई है ।
कलियर थाना प्रभारी जहांगीर अली ने बताया है कि सीनियर सिटीजन अभियान के अंतर्गत एक वरिष्ठ महिला श्रीमती शिमला पत्नी स्वर्गीय सुरजा उम्र तकरीबन 70 वर्ष का सत्यापन कर जानकारी ली गई है और उन्हे सभी टोल फ्री नंबर देकर कहा गया है कि अगर आपको किसी मामले में कलियर थाना पुलिस की जरूरत पड़ती है तो निसंकोच होकर टोल फ्री नम्बरो पर फोन कर अपनी परेशानियों को साझा कर सकती है जिससे कि थाना पुलिस समय रहते हुए आपकी परेशानियों का निस्तारण कर सके।

खानपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई से 12 घंटे में गुमशुदा युवती बरामद,सकुशल किया परिजनों के सुपुर्द
अवैध मेडिकल स्टोर्स पर बड़ी कार्रवाई: सिडकुल पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने अनियमिताएं मिलने पर एक दर्जन प्रतिष्ठान किए सीज
पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 10,000 रुपये का इनामी स्मैक तस्कर जावेद गिरफ्तार
कलियर थाना क्षेत्र के तेलीवाला क्षेत्र में मेडिकल स्टोर्स पर ड्रग विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी, फार्मासिस्ट न मिलने पर सख्त चेतावनी
हरिद्वार में सुरक्षा चाक-चौबंद: डेंसो चौक पर पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त का सघन चैकिंग अभियान