ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से चालक गंभीर रूप से घायल, कलियर पुलिस ने रेस्क्यू कर चालक को बाहर निकालकर किया निजी हॉस्पिटल मे भर्ती
![]()
ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से चालक गंभीर रूप से घायल
कलियर पुलिस ने रेस्क्यू कर चालक को बाहर निकालकर किया निजी हॉस्पिटल मे भर्ती
ब्यूरो प्रमुख:-सत्तार अली
tahalka1news
सम्पर्क:-9760333318
कलियर । धनोरी भगवानपुर मार्ग पर एक ट्रैक्टर
ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई है हादसे में चालक ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे दब गया।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर चालक को बाहर निकाला, चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद उसे निजी अस्पताल में भर्ती किया है। आपको बता दें कि जस्वावाला गॉव के गन्ना तोल केंद्र से ट्रेक्टर ट्राली में गन्ना भरकर इकबालपुर गन्ना मील जा रहा था गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली जैसे ही भगवानपुर बाया सहारनपुर मार्ग काम्बोज पेट्रोल पंप के समीप पहुँची ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. ट्रैक्टर ट्राली पलटने से चालक ट्राली के नीचे दब गया. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना कलियर थाना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर राहगीरों की मदद से चालक को बाहर निकाला, जिसके बाद उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

कलियर थाना प्रभारी जहाँगीर अली ने बताया कि सूचना मिली की धनौरी क्षेत्र के काम्बोज पैट्रोल पंप के समीप एक गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गयी है। आसपास के लोगों की मदद से घायल ट्रेक्टर चालक रवि कुमार निवासी गढ़मीरपुर को ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे से बमुश्किल निकाला। चालक गम्भीर रूप से घायल है। जिसके बाद उसे राहगीरों की मदद से नजदीकी हॉस्पिटल में इलाज के भर्ती
कराया गया है। घायल चालक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है।

खानपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई से 12 घंटे में गुमशुदा युवती बरामद,सकुशल किया परिजनों के सुपुर्द
अवैध मेडिकल स्टोर्स पर बड़ी कार्रवाई: सिडकुल पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने अनियमिताएं मिलने पर एक दर्जन प्रतिष्ठान किए सीज
पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 10,000 रुपये का इनामी स्मैक तस्कर जावेद गिरफ्तार
कलियर थाना क्षेत्र के तेलीवाला क्षेत्र में मेडिकल स्टोर्स पर ड्रग विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी, फार्मासिस्ट न मिलने पर सख्त चेतावनी
हरिद्वार में सुरक्षा चाक-चौबंद: डेंसो चौक पर पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त का सघन चैकिंग अभियान