सम्मानित::गंगनहर में डूबते हुए लोगों को बचाने वाले सारिक सिद्दीकी को किया है अध्यक्ष प्रतिनिधि सफक्कत अली व सभासद दानिश सिद्दीकी ने सम्मानित
![]()
सम्मानित::गंगनहर में डूबते हुए लोगों को बचाने वाले सारिक सिद्दीकी को किया है अध्यक्ष प्रतिनिधि सफक्कत अली व सभासद दानिश सिद्दीकी ने सम्मानित
ब्यूरो प्रमुख:-सत्तार अली
tahalka1news
सम्पर्क:-9760333318
पिरान कलियर । कहावत है कि डूबते को तिनके का सहारा ही काफी है और डूबते हुए को बचाना सबसे बड़ा पुण्य ( सवाब) का काम है ऐसा ही कर रहे हैं सारिक सिद्दीकी आपको बता दें कि विश्व प्रसिद्द दरगाह साबिर पाक पर हर साल लाखों जायरीन जियारत करने आते है और नहाने के लिए गंग नहर में उतर जाते हैं लेकिन बाहर से आने वाले लोगों को नहर की गहराई का अंदाजा ना होने से सैकड़ों लोग अपनी जान गवां चुके हैं वहां पर महमूदपुर निवासी सारिक सिद्दीकी ने अब तक दर्जनों डूबते हुए लोगों की जान बचा चुके हैं रविवार की को भी कश्मीर से आए एक परिवार का युवक गंग नहर में नहाने के लिए उतरा हुआ था नहर की गहराई का अंदाजा ना होने से वह पानी में डूबने लगा वहां पर मौजूद सारिक सिद्दीकी ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए साहस का परिचय देते हुए चलती गंग नहर में छलांग लगा दी और और डूब रहे कश्मीरी युवक को सकुशल बाहर निकाल कर उसकी जान बचाने पर नगर पंचायत सभासद दानिश सिद्दीकी ने सारिक के साहस को देखते हुए 1100 सो रुपए की इनाम की घोषणा की थी आज सभासद दानिश सिद्दीकी के कार्यालय पर अध्यक्ष प्रतिनिधि शफकत अली व सभासद दानिश सिद्दीकी ने 11 सो रुपये नगद इनाम व मेडल देकर सम्मानित किया गया है।

साथ ही दानिश सिद्दीकी ने कहा है कि तारिक ने पुण्य सवाब का काम किया है जो वह लगातार डूबते हुए लोगों की जान बचाने का काम कर रहा है जिस तरह से सारिक ने अपनी जान की परवाह किए बिना डूबते हुए लोगों को बचाने का काम कर रहा है वह काबिले तारीफ है साथ ही सभासद दानिश सिद्दीकी ने कहा है कि उसके द्वारा बहुत जल्द ही पीर गैब साहब में लाइफ जैकेट का इंतजाम कराया जाएगा और गंग नहर के घाट पर चेतावनी बोर्ड भी लगाए जाएंगे।

उन्होंने कहा है कि उसके द्वारा भगवानपुर में डीजीपी अशोक कुमार के समक्ष एक यहां पर जल पुलिस चौकी की स्थापना के लिए अपील की गई थी जिसको डीजीपी द्वारा ने आश्वासन दिया था कि बहुत जल्दी यहां पर जल पुलिस चौकी की स्थापना कर दी जाएगी।

खानपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई से 12 घंटे में गुमशुदा युवती बरामद,सकुशल किया परिजनों के सुपुर्द
अवैध मेडिकल स्टोर्स पर बड़ी कार्रवाई: सिडकुल पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने अनियमिताएं मिलने पर एक दर्जन प्रतिष्ठान किए सीज
पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 10,000 रुपये का इनामी स्मैक तस्कर जावेद गिरफ्तार
कलियर थाना क्षेत्र के तेलीवाला क्षेत्र में मेडिकल स्टोर्स पर ड्रग विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी, फार्मासिस्ट न मिलने पर सख्त चेतावनी
हरिद्वार में सुरक्षा चाक-चौबंद: डेंसो चौक पर पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त का सघन चैकिंग अभियान