October 27, 2025 05:44:38 am

चंडीगढ़ से कलियर में आए थे शराब की तस्करी करने , कलियर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Loading

चंडीगढ़ से कलियर में आए थे शराब की तस्करी करने कलियर पुलिस ने किया गिरफ्तार

ब्यूरो प्रमुख:-सत्तार अली
tahalka1news
सम्पर्क:-9760333318

पिरान कलियर । कलियर थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान चंडीगढ़ मार्का की अवैध अंग्रेजी शराब की 48 बोतल व स्कूटी सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध शराब की बोतलें बरामद कर दोनो आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

कलियर थाना प्रभारी जहांगीर अली ने बताया है कि थाना क्षेत्र में मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है टीम द्वारा चेकिंग के दौरान नूर बीवी दरगाह के सामने धनोरी रोड पर चंडीगढ़ नंबर की स्कूटी पर सवार दो व्यक्ति सामने से आते हुए दिखाई दिए पुलिस द्वारा उन्हे रुकने का इशारा किया पर वह स्कूटी वापस छोड़ कर भागने लगे पुलिस ने दौड़कर दोनों को पकड़ कर तलाशी लेने पर आरोपियों के पास से 48 बोतल चंडीगढ़ मार्का की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई है पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने अपना नाम शीशपाल पुत्र रामरतन निवासी देवीपुरा नगला थाना बिलारी मुरादाबाद हाल पता मकान नंबर 254 न्यू इंदिरा कॉलोनी मनीमाजरा थाना आईटी पार्क चंडीगढ़ व दूसरे ने अपना नाम दीपक पुत्र रामदास निवासी सोनकपुर थाना बिलारी मुरादाबाद हाल पता मकान नंबर 749 बी ब्लॉकहाल पता मकान नंबर 749 बी ब्लॉक सेक्टर 14 दिनारा चंडीगढ़ बताया दोनों आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

पुलिस टीम में कलियर थाना प्रभारी जहांगीर अली, उप निरीक्षक नवीन नेगी, हेड कांस्टेबल रविंद्र बालियान, कांस्टेबल दीपक रावत, सुनील चौहान होमगार्ड सलीम अहमद आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे