December 12, 2025 06:51:24 am

बैठक::शोभायात्रा के दौरान किसी भी प्रकार का नशा कर हुड़दंग मचाने वालो पर होगी सख्त कारवाई, सीओ रुड़की पल्ल्वी त्यागी

Loading

बैठक::शोभायात्रा के दौरान किसी भी प्रकार का नशा कर हुड़दंग मचाने वालो पर होगी सख्त कारवाई, सीओ पल्ल्वी त्यागी

ब्यूरो प्रमुख:-सत्तार अली
tahalka1news
सम्पर्क:-9760333318

धनौरी । शुक्रवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी रुड़की पल्लवी त्यागी ने रविदास जयंती को लेकर क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ बैठक की। बैठक का उद्देश्य 5 फरवरी को रविदास जयंती पर शोभा यात्रा के दौरान माहौल में शन्ति बनाये रखना साथ ही क्षेत्र में किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु क्षेत्रीय लोगों का सहयोग प्राप्त करना था। सीओ रुड़की ने कहा कि शोभायात्रा के दौरान नवयुवकों को समझाया जाए कि वे किसी भी प्रकार का नशा इत्यादि न करे जिससे किसी विवाद जन्म न हो। रुड़की सीओ ने उपस्थित लोगो को कहा कि क्षेत्र में किसी भी आपराधिक गतिविधियों का बर्दास्त नही किया जाएगा । अपराध रोकने में सभी क्षेत्रवासी पुलिस का सहयोग करें। इसके साथ ही पीड़ित व्यक्ति फर्याद पुलिस द्वारा शीघ्र ही सुनी जाए इसके लिये भी थाना अध्यक्ष कलियर व धनौरी चौकी प्रभारी को दिशा निर्देश दिए गए।

इस मौके थाना अध्यक्ष जहाँगीर अली, धनौरी चौकी प्रभारी प्रदीप राठौर, भूपेंद्र, चालक संजीव कुमार, सानू चौधरी, विनोद कुमार, सोनू कश्यप, मीर आलम, पंकज सैनी जोध राज प्रधान, दिनेश, प्रवेश, सुधीर, मोनू कुमार ,अरुण कुमार ,भगत सिंह आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे