October 26, 2025 04:00:01 am

उर्दू शिक्षक शकील अहमद ने पढ़ाया उत्तराखंड का मान , उर्दू शिक्षक राष्ट्रीय सम्मान से नवाजे गए

Loading

उर्दू शिक्षक शकील अहमद ने पढ़ाया उत्तराखंड का मान , उर्दू शिक्षक राष्ट्रीय सम्मान से नवाजे गए

रिपोर्ट:-सत्तार अली
tahalka1news
सम्पर्क:-9760333318

पिरान कलियर । उर्दू शिक्षक शकील अहमद ने उर्दू शिक्षा के क्षेत्र में उत्तराखड़ व अपने क्षेत्र का मान बढ़ाया है उर्दू भाषा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के चलते उन्हें उर्दू शिक्षक राष्ट्रीय सम्मान से नवाजा गया है।जिसमें शिक्षक जगत में हर्ष का माहौल है और शिक्षक शकील अहमद को क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व बुद्धिजीवियों लोगो ने मुबारकबाद देते हुए शिक्षक जगत में आगे भी सराहनीय कार्य करने कामना की है।

                              आपको बता दें राष्ट्रीय उर्दू शिक्षक संघ के तत्वाधान में दिल्ली की गालिब एकेडमी में राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया था।जिसमें राष्ट्रीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मानक माजरा मे बतौर तैनात सहायक अध्यापक शकील अहमद निवासी अकबरपुर ढाढकी मंगलौर को यह सम्मान उत्तराखंड मे उर्दू शिक्षा के क्षेत्र में उनके उत्थान और उर्दू शिक्षा जगत मे समस्याओं को लेकर उनके शंघर्ष और योगदान के लिए यहां सम्मान पूर्व केंद्रीय मंत्री मोहसिना किदवई,डॉक्टर मेहराज अहमद व खंड शिक्षा अधिकारी नारसन हरिद्वार एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष वासिल चौधरी के द्वारा दिया गया है।इस समारोह में देश के 100 शिक्षकों को इस सम्मान से नवाजा गया है। उर्दू शिक्षक शकील अहमद को मिले इस सम्मान से क्षेत्र मे खुशी का महौल है और उन्हे गणमान्य लोगों ने मुबारकबाद दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे