हरियाणा के खेल मंत्री दिया अपने पद से इस्तीफा,महिला कोच ने लगाया था योन शोषण का आरोप
![]()
हरियाणा के खेल मंत्री दिया अपने पद से इस्तीफा,महिला कोच ने लगाया था योन शोषण का आरोप
चंडीगढ़ । महिला कोच की तहरीर के आधार पर चंडीगढ़ पुलिस ने हरियाणा के खेल मंत्री एवं पूर्व हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं खेल मंत्री संदीप सिंह ने नैतिकता के आधार पर अपने इस्तीफे का एलान कर दिया। उन्होंने कहा है कि जब तक जांच पूरी नहीं होती मैं नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे रहा हूं। मेरे ऊपर लगे आरोप बेबुनियाद हैं। जांच रिपोर्ट आने तक मैंने अपना खेल विभाग मुख्यमंत्री को सौंप दिया है। जांच होने के बाद सच्चाई सामने आ जाएगी।
आपको बता दें कि एक प्रेसवार्ता आयोजित कर महिला कोच ने मामले की जानकारी मीडिया को दी थी। वहीं हरियाणा के विपक्षी दल मंत्री को पद से हटाने की मांग कर रहे थे। शनिवार को मंत्री की शिकायत पर हरियाणा सरकार एसआईटी का गठन कर चुकी है। एडीजीपी ममता सिंह को एसआईटी का मुखिया बना गया है। उधर, चंडीगढ़ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मंत्री संदीप सिंह की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। चंडीगढ़ के सेक्टर-26 पुलिस स्टेशन में धारा-354, 354, 354बी, 342, 506 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया गया है। डीएसपी, चंडीगढ़ पुलिस राम गोपाल ने बताया की हरियाणा के खेल मंत्री के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इसकी जांच की जा रही है और हम निष्पक्ष जांच करेंगे।चंडीगढ़ पुलिस को दी तहरीर में महिला कोच ने बताया कि छेड़छाड़ की वारदात 1 जुलाई 2022 की है। उसने मंत्री की कोठी के बाहर से लेकर सुखना लेक तक लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच कराने की मांग की है। महिला कोच का आरोप है कि नौकरी लगने से पहले ही खेल मंत्री ने उसे पहले दोस्ती करने को कहा और बाद में गर्लफ्रेंड बनने की पेशकश की।महिला कोच ने आरोप लगाया कि खेल मंत्री संदीप सिंह लगातार उसे स्नैप चैट और इंस्टाग्राम पर मैसेज करते रहे। मंत्री के चैट मैसेज नहीं होने के सवाल पर महिला कोच ने कहा कि उसके पास इसके पुख्ता सबूत हैं और वह पुलिस की जांच में इसको सामने रखेंगी। महिला कोच ने मांग की है कि मंत्री और उसके मोबाइल की फॉरेंसिक जांच कराकर डिलीट मैसेज रिकवर किए जाएं, इससे पूरी सच्चाई सामने आ जाएगी। महिला कोच का कहना है कि वह इस संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से भी मुलाकात कर न्याय की मांग करेगी।

खानपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई से 12 घंटे में गुमशुदा युवती बरामद,सकुशल किया परिजनों के सुपुर्द
अवैध मेडिकल स्टोर्स पर बड़ी कार्रवाई: सिडकुल पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने अनियमिताएं मिलने पर एक दर्जन प्रतिष्ठान किए सीज
पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 10,000 रुपये का इनामी स्मैक तस्कर जावेद गिरफ्तार
कलियर थाना क्षेत्र के तेलीवाला क्षेत्र में मेडिकल स्टोर्स पर ड्रग विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी, फार्मासिस्ट न मिलने पर सख्त चेतावनी
हरिद्वार में सुरक्षा चाक-चौबंद: डेंसो चौक पर पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त का सघन चैकिंग अभियान