भारतीय संविधान में हर वर्ग को अधिकार दिए यह संविधान निर्माताओं की देन है,अफजल मंगलोरी
![]()
भारतीय संविधान में हर वर्ग को अधिकार दिए यह संविधान निर्माताओं की देन है,अफजल मंगलोरी
पिरान कलियर । उत्तराखंड नागरिक सम्मान समिति की ओर से “संविधान दिवस” के अवसर पर विभिन्न प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को बाबा भीमराव आंबेडकर का चित्र भेंट कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित कर संविधान के प्रति आस्था व सम्मान की शपथ ली गयी।
. समिति के सचिव व अंतरराष्ट्रीय शायर,अफ़ज़ल मंगलोरी ,उपाध्यक्ष ठाकुर वीरेन्द्र सिंह,एडवोकेट नईम सिद्दीकी, प्रचार सचिव सलमान फरीदी, उपाध्यक्ष देशबन्धु गुप्ता,सदस्य सपना चौहान, अजय राजवंशी, आदि ने महिला पुलिस हेल्पलाइन प्रभारी हिमानी रावत ,कोतवाली सिविल लाइन एस एस आई प्रदीप सिंह तोमर, उपनिरीक्षक रीना रावत, उपनिरीक्षक करुणा रोकली, आदि अधिकारियों को बाबा साहिब का चित्र व संविधान प्रति भेंट की गई। इस अवसर पर सदस्यों ने कहा कि जो अधिकारी रात दिन सेवा कर के संविधान की रक्षा कर रहे हैं उनका आज के दिन सम्मान ज़रूरी है।उपाध्यक्ष ठाकुर सिंह ने कहा कि भारत के संविधान दुनिया के श्रेष्ठतम संविधानों में से एक है। उपाध्यक्ष एडवोकेट नईम सिद्दीकी ने कहा कि ये भारत वासियों के लिए गर्व की बात है कि विश्व के सबसे ज्ञानी संविधान ज्ञाता व विद्वान डॉ भीमराव अंबेडकर इस धरती पर जन्मे जिन पर पूरी दुनिया गर्व करती है।सचिव अफ़ज़ल मंगलोरी ने कहा कि 26 नवम्बर 1949 को भारत का संविधान पारित किया गया और 26 जनवरी 1950 को विधिवत रूप से लागू हुआ। मंगलोरी ने कहा कि 389 संसद के सदस्यों की संविधान सभा ने 2 वर्ष,11 माह तथा 18 दिनों में 12 अधिवेशन करके तैयार किया। उन्होंने कहा भारतीय संविधान में हर वर्ग को जो अधिकार दिए गए वे सब संविधान निर्माताओं की देन है।

लादपुर गांव में सड़क निर्माण को लेकर विवाद, पुलिस ने 8 आरोपी गिरफ्तार कर शांति भंग में किया चालान
धनौरी की बेटी अविका सैनी ने नेशनल मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर बढ़ाया क्षेत्र का गौरव
ब्लाइंड मर्डर का खुलासा,प्रेमी सलमान ने गला दबाकर की थी युवती की हत्या, खाली पड़े प्लाट में अधजला मिला था शव, एक महिला सहित गिरफ्तार,देखे खबर
फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले 02 शातिर चोर तमंचे के साथ गिरफ्तार
डोईवाला में पुलिस मुठभेड़, फायरिंग मामले के दो मुख्य आरोपी घायल; एक बदमाश फरार, पुलिस हाई अलर्ट पर