सफलता:: नशा मुक्त देवभूमि अभियान के तहत रानीपुर पुलिस ने एक करोड़ की अवैध स्मेक सहित एक नशा तस्कर को किया गिरफ्तार
![]()
पिरान कलियर । नशा मुक्त देवभूमि अभियान के तहत कोतवाली रानीपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक करोड रुपए की अवैध स्मैक सहित एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है बताया जा रहा है नशा तस्कर से बरामद स्मेक की कीमत एक करोड रुपये है और यह नशा तस्कर इसको हरिद्वार जिले के युवाओं की नसों में उतारने के लिए यूपी के मुरादाबाद से लाया था।
सीओ सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया है कि नशा मुक्त देवभूमि अभियान के तहत एसएससी हरिद्वार के आदेशानुसार थाना कोतवाली स्तर पर टीमों का गठन किया गया हुआ था रानीपुर कोतवाली प्रभारी निरक्षक रमेश तनवार व एसओजी प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र बिष्ट के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम बनाकर नशे के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था चेकिंग के दौरान एक पिकअप गाड़ी में सवार एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 200 ग्राम अवैध स्मेक बरामद की गई हैै गिरफ्तार स्मेक तस्कर से पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम रिजवान पुत्र इरफान निवासी भगवानपुर चंदनपुर थाना मंगलोर बताया साथ ही उसने बताया कि वह मुरादाबाद से शब्बीर नाम के व्यक्ति से यह स्मेक सस्ते दामों में खरीदकर लाता है और यहां पर महंगे दामों में बेचता है।आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम में रानीपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार, उप निरीक्षक आशीष भट्ट,कॉन्स्टेबल कर्म सिंह, विपिन शर्मा एवं CIU हरिद्वार प्रभारी नरेंद्र बिष्ट उप निरक्षक रणजीत तोमर,कांस्टेबल वसीम आदि शामिल रहे हैं।

नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई,162 नशीले कैप्सूल और 10 लीटर कच्ची शराब सहित तीन गिरफ्तार
अकेली महिलाओं को निशाना बनाने वाले दो कुख्यात चेन स्नैचर गिरफ्तार
चाचा-भतीजे के रिश्ते को कलंकित करने वाली सनसनीखेज हत्या का पर्दाफाश,आरोपी सुनील गिरफ्तार
कलियर में पुलिस व बीडीएस टीम का फ्लैग मार्च,असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर
नाजिम प्रमुख की बैठक में ऋषि हॉस्पिटल का निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 110 लोगों ने कराया उपचार