सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी की तरफ से वक्त बोर्ड अध्यक्ष ने दरगाह साबिर पाक पर की चादर पोसी ,,बसपा के दोनो विधायक रहे सामिल,,,
![]()
सूबे के मुखिया हरीश धामी की तरफ से वक्त बोर्ड अध्यक्ष ने दरगाह साबिर पाक पर चादर पेश,,बसपा के दोनो विधायक रहे सामिल,,,
पिरान कलियर । दरगाह साबिर पार्क पर सालाना उर्स के मद्देनज़र उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश धामी ने अकीदत की देश प्रदेश में अमन अमन व खुशहाली के लिए वक्फ बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स के नेतृत्व में चादर फुल भेजकर लक्सर विधायक हाजी शहजाद अहमद व मंगलोर विधायक हाजी सरवत करीम अंसारी की सरपरस्ती में दरगाह साबिर पाक पर पेश कर देश में अमन अमन की दुआ मांगी है। इस दौरान वक्फ बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स के द्वारा दरगाह साबिर पाक की देखरेख के लिए गठित की गई टीम के अध्यक्ष हाजी सरवत करीम अंसारी व विधायक शहजाद अहमद ने कलियर उर्स का जायजा लेते हुए यहां पर फैले भस्टाचार पर कड़ीनाराजगी जताई गई है।
बता दे यहां, पर स्थित दरगाह साबिर पाक विश्व प्रसिद्ध होने से दरगाह साबिर पाक पर सालाना उर्स लगता चला आ रहा है और उसमें देश ही नहीं विदेशों से भी अकीदतमंद अपनी आस्था के अनुसार दरगाह साबिर पाक पर आकर अमनो अमान की दुआ मांगते हैं इसी दौरान यहां पर दरगाह दफ्तर में फैल रहे भ्रष्टाचार को देखते हुए नवनिर्वाचित वक्फ बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स के द्वारा मंगलोर विधायक हाजी सरवत करीम अंसारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर यहां पर फैले भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए टीम द्वारा जांच पड़ताल चल रही है इसी दौरान टीम को दरगाह का दफ्तर में पहले भ्रष्टाचार को देखते हुए बसपा पार्टी के दोनों विधायकों ने कड़ी नाराजगी जताते हुए ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई कराई जाएगी साथ ही दोनो बसपा विद्यायक ने एक सुर मे कह है की अगर भस्टाचारीयो पर वक्फ बोर्ड की तरफ करवाई नही होती है तो वह दोनो वक्फ बोर्ड सदस्यों पद से इस्तफ़ा देने का काम किया जाएगा।

खानपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई से 12 घंटे में गुमशुदा युवती बरामद,सकुशल किया परिजनों के सुपुर्द
अवैध मेडिकल स्टोर्स पर बड़ी कार्रवाई: सिडकुल पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने अनियमिताएं मिलने पर एक दर्जन प्रतिष्ठान किए सीज
पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 10,000 रुपये का इनामी स्मैक तस्कर जावेद गिरफ्तार
कलियर थाना क्षेत्र के तेलीवाला क्षेत्र में मेडिकल स्टोर्स पर ड्रग विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी, फार्मासिस्ट न मिलने पर सख्त चेतावनी
हरिद्वार में सुरक्षा चाक-चौबंद: डेंसो चौक पर पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त का सघन चैकिंग अभियान