भारापुर जिला पंचायत सीट पर उगते सूरज की रोशनी की चमक से अन्य प्रत्याशी नहीं है टक्कर मे, बसपा प्रत्याशी प्रधान मोहम्मद इस्लाम को मिल रहा है जनता का पूर्ण रुप से समर्थन
![]()

पंचायत चुनाव व सहकारिता समिति के डारेक्टर पद पर रहे भारापुर जिला पंचायत सीट पर बसपा प्रत्याशी प्रधान मोहम्मद इस्लाम राजनीति के मंझे हुए खिलाड़ी के रूप में विख्यात है और अपनी इसी राजनीति की बदौलत ही इस चुनाव मैदान में उतर कर जिला पंचायत की कुर्सी पर पहुंचने के लिये दिनरात दर्जनों गांव में नुक्कड़ बैठक ,डोर टू डोर चुनाव प्रचार धुंआधार तरीके से शुरू किया हुआ है और इनकी पहचान राजनीति होने से पूरे क्षेत्र में नजदीकि से पहचाने जाते है।क्योंकि प्रधान इस्लाम हिन्दू मुस्लिम सभी धर्मों के लोगो का बिना भेदभाव आदर सत्कार व सम्मान हमेशा होता आ रहा है।यही कारण है कि प्रधान इस्लाम का बड़े बड़े राजनीतिक धुरेन्द्र भी लोहा मानते है। और वह क्षेत्र के विकास व प्रगति के नाम पर क्षेत्र की सर्वसमाज की जनता के सर्वांगीण विकास के लिये वोट मांग कर रोज दर्जनों गांव में डोर टू डोर भृमण कर अपनी की जीत की अपील कर रहे है। उन्होंने अपने समर्थकों के साथ डढेरी,कल्लनपुर,हलवेड़ी, रतनपुर,गोबिंदपुर, सहित अनेक गांव में घूमकर अपने चुनाव चिन्ह उगता सूरज पर मोहर लगाने की जनता से अपील कर रहे है और जनता भी प्रधान इस्लाम को अपना पूर्ण रूप से समर्थन दे रही है।

खानपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई से 12 घंटे में गुमशुदा युवती बरामद,सकुशल किया परिजनों के सुपुर्द
अवैध मेडिकल स्टोर्स पर बड़ी कार्रवाई: सिडकुल पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने अनियमिताएं मिलने पर एक दर्जन प्रतिष्ठान किए सीज
पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 10,000 रुपये का इनामी स्मैक तस्कर जावेद गिरफ्तार
कलियर थाना क्षेत्र के तेलीवाला क्षेत्र में मेडिकल स्टोर्स पर ड्रग विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी, फार्मासिस्ट न मिलने पर सख्त चेतावनी
हरिद्वार में सुरक्षा चाक-चौबंद: डेंसो चौक पर पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त का सघन चैकिंग अभियान