सोशल मीडिया पर तमंचा लहराने वाला रीलबाज युवक गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर तमंचा लहराने वाला रीलबाज युवक गिरफ्तार
SSP हरिद्वार की सख्ती पर वायरल वीडियो के कुछ घंटों में ही तमंचा दिखाने वाला युवक को धर दबोचा
tahalka1news
कलियर । सोशल मीडिया पर सस्ती लोकप्रियता पाने की होड़ में एक युवक को हथियार लहराकर रील बनाना भारी पड़ गया। वायरल वीडियो के चंद घंटों के भीतर हरिद्वार पुलिस की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम ने सटीक कार्रवाई करते हुए आरोपी को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया।
एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया है कि घटना 24 सितंबर 2025 की रात की है, जब एक युवक ने खुलेआम तमंचा लहराते हुए वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। वीडियो तेजी से वायरल हो गया, जिससे आमजन में भय का माहौल बन गया। मामला संज्ञान में आते ही हरिद्वार SSP के निर्देश पर श्यामपुर थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए वीडियो की जांच की और आरोपी की पहचान कर ली।
गिरफ्तार युवक की पहचान राज उर्फ नरदेव पुत्र रतनलाल के रूप में हुई है, जो मूल रूप से ग्राम चंदौसी, थाना फतेहगढ़, जिला सम्भल (उ.प्र.) का निवासी है और वर्तमान में माही रेस्टोरेंट, ग्राम कांगड़ी, थाना श्यामपुर, जिला हरिद्वार में रह रहा था। उसकी उम्र मात्र 19 वर्ष गिरफ्तार रिलबाज से एक अवैध तमंचा (.315 बोर)एक मोबाइल फोन (Vivo कंपनी का बरामद कर पुलिस ने युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और उससे यह भी पूछताछ की जा रही है कि अवैध तमंचा उसने कहां से प्राप्त किया।
हरिद्वार पुलिस की ओर से युवाओं से अपील की गई है कि वे सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स और लाइक पाने के चक्कर में कानून को न तोड़े। SSP हरिद्वार के निर्देश पर सोशल मीडिया सेल द्वारा सभी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और कानून तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।