कामयाबी::कलियर पुलिस की बड़ी कार्यवाही : 10 लाख की 222 पेटी देशी शराब पकड़ी, दो आरोपी दबोचे

कलियर पुलिस की बड़ी कार्यवाही : 10 लाख की 222 पेटी देशी शराब पकड़ी, दो आरोपी दबोचे
एसएसपी डोबाल के निर्देशन में नशा तस्करी पर कसी नकेल, ठेकेदारों की मिलीभगत उजागर
tahalka1news
कलियर । जिले में नशे के अवैध कारोबार पर लगातार शिकंजा कस रही पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना कलियर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर करीब 10 लाख रुपये कीमत की 222 पेटी (लगभग 10,000 पव्वे) देशी शराब बरामद की है। इस दौरान मौके से दो आरोपियों को दबोच लिया गया जबकि तस्करी में शामिल ठेकेदारों की सांठगांठ भी उजागर हुई है।
कलियर थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार ने बताया है कि दिनांक 22 सितंबर 2025 को थाना कलियर पुलिस को सूचना मिली थी कि आबकारी गोदाम से तेजूपुर देशी शराब के ठेके के लिए आवंटित शराब की खेप को महिंद्रा पिकअप वाहन में लादकर इमलीखेड़ा स्थित ठेके पर उतारा जा रहा है। जबकि बिल्टी पर यह खेप तेजूपुर ठेके के नाम दर्ज थी।
सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए एसओ रविंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शराब परिवहन से जुड़े कागजातों की जांच की। जांच में स्पष्ट हो गया कि ठेकेदारों की आपसी मिलीभगत से शराब की खेप को अवैध रूप से इधर-उधर किया जा रहा था। पुलिस ने मौके पर शराब उतार रहे शाहनवाज उर्फ पुत्र अकिल अहमद निवासी पाडली गुर्जर, थाना गंगनहर (30 वर्ष) और रजत पुत्र यशपाल निवासी मौहम्मदपुर, थाना लक्सर (27 वर्ष) को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पुलिस ने महिंद्रा पिकअप वाहन को भी कब्जे में लेकर 222 पेटी माल्टा मार्का देशी शराब बरामद की। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर दोनों आरोपितों ने खुलासा किया कि ठेकेदारों ने उन्हें भरोसा दिलाया था कि यदि कहीं दिक्कत आती है तो वे स्वयं निपट लेंगे।इस मामले में थाना कलियर पुलिस ने मुकदमा संख्या 252/25, धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस टीम में कलियर थाना प्रभारी रविंद्र कुमार, उपनिरीक्षक उमेश कुमार, हेड कॉन्स्टेबल संजय रावत, कॉन्स्टेबल भूपेंद्र कुमार और पीआरडी जवान मनोज कुमार शामिल रहे।
एसएसपी का कड़ा संदेश
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने कहा कि जिले में नशा तस्करी और शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस की मुहिम लगातार जारी है। ठेकेदारों और तस्करों की मिलीभगत किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने साफ कहा कि इस तरह की अवैध गतिविधियों में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।