धनोरी चौकी में मेडिकल स्टोर मालिकों की मीटिंग, अवैध दवा बिक्री पर होगी कड़ी कार्रवाई
![]()
कलियर थाना प्रभारी ने मेडिकल स्टोर संचालकों को नशे के खिलाफ दिए सख्त निर्देश
धनोरी चौकी में मेडिकल स्टोर मालिकों की मीटिंग, अवैध दवा बिक्री पर होगी कड़ी कार्रवाई
नशा मुक्ति अभियान के तहत मेडिकल स्टोर संचालकों को चेतावनी, CCTV और स्वच्छता पर जोर
tahalka1news
कलियर । कलियर थाना क्षेत्र के सभी मेडिकल स्टोर स्वामियों की एक अहम बैठक धनोरी पुलिस चौकी में थाना प्रभारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में थाना प्रभारी ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसी भी मेडिकल स्टोर से नशे से संबंधित दवाओं की अवैध बिक्री पाई गई तो उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

थाना प्रभारी ने सभी संचालकों को निर्देश दिए कि वे अपने मेडिकल स्टोर में सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगवाएं और दुकानों में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि नियमों की अनदेखी करने वाले मेडिकल स्टोर मालिकों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

गौरतलब है कि बीते शनिवार को एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने जिले में एनडीपीएस एक्ट के विवेचकों की बैठक में सख्त निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री के देवभूमि मिशन 2025 अभियान के तहत नशा मुक्त साकार करने को लेकर कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसी क्रम में जिले के सभी कोतवाली थाना और चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में मेडिकल स्टोर संचालकों के साथ बैठक कर स्पष्ट दिशा-निर्देश देने के आदेश दिए गए थे।

पिरान कलियर मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर शहजाद ने कलियर थाना प्रभारी को आश्वासन देते हुए कहां है क्षेत्र में अगर कोई मेडिकल स्वामी गलत कार्यों में लिप्त पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाई जाए
बैठक में थाना क्षेत्र के सभी मेडिकल स्टोर मालिक मौजूद रहे और नशा मुक्त समाज बनाने में पुलिस का सहयोग करने का आश्वासन दिया।

लादपुर गांव में सड़क निर्माण को लेकर विवाद, पुलिस ने 8 आरोपी गिरफ्तार कर शांति भंग में किया चालान
धनौरी की बेटी अविका सैनी ने नेशनल मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर बढ़ाया क्षेत्र का गौरव
ब्लाइंड मर्डर का खुलासा,प्रेमी सलमान ने गला दबाकर की थी युवती की हत्या, खाली पड़े प्लाट में अधजला मिला था शव, एक महिला सहित गिरफ्तार,देखे खबर
फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले 02 शातिर चोर तमंचे के साथ गिरफ्तार
डोईवाला में पुलिस मुठभेड़, फायरिंग मामले के दो मुख्य आरोपी घायल; एक बदमाश फरार, पुलिस हाई अलर्ट पर