June 23, 2025 05:55:16 pm

सट्टा किंग मुस्तफा गिरफ्तार सट्टा पर्ची डायरी और नगदी हुई बरामद, कलियर पुलिस ने की कार्रवाई, स्टोरीयो में हड़कंप

Loading

सट्टा किंग मुस्तफा गिरफ्तार सट्टा पर्ची डायरी और नगदी हुई बरामद, कलियर पुलिस ने की कार्रवाई, स्टोरीयो में हड़कंप

थाना क्षेत्र में अनैतिक कार्यों में लिफ्ट आरोपियों पर होगी सख्त से सख्त कार्रवाई, रविंद्र कुमार थाना प्रभारी कलियर

Tahalka1news

कलियर । कलियर थाना पुलिस ने सट्टा खाईबाडी़ करते एक सटौरिये को गिरफ्तार उसके कब्जे से पुलिस ने 1350 रूपये की नगदी और सट्टा पर्ची और डायरी बरामद की है।पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध जुआ अधिनियम एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।

कलियर थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार ने बताया है कि थाना क्षेत्र में अनैतिक कार्यों के विरुद्ध चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था।अभियान के दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मोहम्मद मुस्तफा पुत्र सलमान हैदर निवासी फंदेडी थाना धनौरा जिला अमरोहा उत्तर प्रदेश को ट्यूबवेल के पास अब्दाल साहब बस्ती से पकड़ा है।आरोपी के पास से 1350 रूपये की नगदी और सट्टा पर्ची,एक डायरी बरामद की है।आरोपी अमरोहा से कलियर में आकर सट्टा खाईबाडी़ का कारोबार कर रहा था।साथ ही पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया है।

पुलिस टीम में हेड़ कांस्टेबल सोनू चौधरी, होमगार्ड प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहें।