June 23, 2025 05:07:19 pm

कार्रवाई::पचास हजार की चरस के साथ एक नशा तस्कर गिरफ्तार,एक फरार

Loading

कार्रवाई::पचास हजार की चरस के साथ एक नशा तस्कर गिरफ्तार,एक फरार

tahalka1news

कलियर । कलियर थाना पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान एक चरस तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से ₹50000 कीमत की चरस बरामद की है गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध कलियर थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।

कलियर थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया है कि नशा मुक्त देवभूमि 2025 अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार थाना क्षेत्र में आवेध मादक पदार्थ,नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार चेकिंग अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में पुलिस टीम द्वारा आसफ नगर से आगे डाल्लु वाला जाने वाले मार्ग पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था इसी दौरान पुलिस टीम को सामने से एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया पुलिस ने संदिग्ध लगने पर उक्त व्यक्ति को रोकने का इशारा किया पर वह पुलिस को देखकर भागने लगा पुलिस ने दौड़कर उक्त व्यक्ति को पड़कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 203 ग्राम आवेध चरस बरामद हुई है जिसकी कीमत ₹50000 आंकी गई है गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम मांगेराम पुत्र तेलुराम निवासी रिठौरा ग्रंट थाना सिडकुल हरिद्वार बताया पूछताछ करने पर गिरफ्तार आरोपी ने बताया है कि उसने यह चरस महेंद्र पाल पुत्र हुकम सिंह निवासी रिठौरा ग्रंट थाना सिडकुल हरिद्वार से सस्ते दामों में खरीदी है जिसे वह कलियर व रुड़की क्षेत्र में महंगे दामों में बेचने जा रहा था। मामले में लिप्त महेंद्र पाल पुत्र हुकम सिंह फरार है जिसको तलाश किया जा रहा है जल्द ही उसको भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा आरोपीयो के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया गया है।

पुलिस टीम में कलियर थाना प्रभारी रविंद्र कुमार,उप निरीक्षक पुष्कर सिंह, हेड कांस्टेबल अमित कुमार, कांस्टेबल वसीम अहमद आदि शामिल रहे।