June 23, 2025 06:39:59 pm

कलियर पुलिस ने तेलीवाला ग्राम प्रधान के चार हमलावरों को किया गिरफ्तार

Loading

कलियर पुलिस ने तेलीवाला ग्राम प्रधान के चार हमलावरों को किया गिरफ्तार

Tahalka1news

कलियर । कलियर थाना पुलिस द्वारा ग्राम प्रधान पर हुए हमले के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया हैं और पुलिस द्वारा आरोपीयों को शांति व्यवस्था भंग करने हेतु चालान कर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया है।

कलियर थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि शादी को लेकर गांव के दो पक्षों में विवाद चला आ रहा था और उस विवाद को लेकर दोनों पक्ष आपस में झगड़ा कर रहें थे।झगड़ा कर रहें दोनों पक्षों के बीच में ग्राम प्रधान द्वारा समझोता कराने का प्रयास किया गया पर वह नहीं माने और एक पक्ष के लोगों ने उल्टा ग्राम प्रधान पर हमला कर दिया।जिसकी सूचना ग्राम प्रधान द्वारा कन्ट्रोल रूम रूड़की को दी गई थी और कन्ट्रोल रूम रूड़की के माध्यम से झगड़े और ग्राम प्रधान पर हुए हमले की सूचना कलियर थाना पुलिस को मिली थी।सूचना के आधार पर पुलिस तत्काल ग्राम तेलीवाला में पहुंची और पुलिस द्वारा हमलावर पक्ष को समझाने का प्रयास किया गया,लेकिन वह नहीं माने और हमलावर उग्र होकर ग्राम प्रधान को धमकाने लगें और उसके साथ गाली-गलौच कर फौजदारी पर उतारू हो गये।साथ ही झगड़ा होता देकर मौके पर अधिक लोग इकठ्ठा हो गये।परंतु जब हमलावर नहीं माने तो पुलिस द्वारा धारा 170 बीएनएसएस के तहत हमलावर शहीद पुत्र वहीद,आलम पुत्र मंगता,नवाब पुत्र रहीश,उस्मान पुत्र जहीद निवासीगण ग्राम तेलीवाला को गिरफ्तार किया गया है और पुलिस द्वारा उनका चालान कर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया है।पुलिस टीम में धनौरी चौकी प्रभारी पुष्कर सिंह चौहान,अपर उपनिरीक्षक ईमामूदीन,हेड़ कांस्टेबल अमित कुमार,कांस्टेबल विजयपाल आदि मौजूद रहें।