सरहनीय::जयरीन का गुम हुआ बेग हेड़ कांस्टेबल सोनू चौधरी द्वारा तलाश कर उनके घर पंजाब पहुंचाया,जायरीन बोले थैंक यू उत्तराखंड पुलिस

सरहनीय::जयरीन का गुम हुआ बेग हेड़ कांस्टेबल सोनू चौधरी द्वारा तलाश कर उनके घर पंजाब पहुंचाया,जायरीन बोले थैंक यू उत्तराखंड पुलिस
तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो
कलियर । कलियर थाने मे तैनात हेड कांस्टेबल सोनू चौधरी की लगन और मेहनत से एक महिला जायरीन का लापता हुआ बैग को तलाश कर उसके घर पंजाब पहुंचाया है।बैग मिलने पर महिला जायरीन के परिजनों ने उत्तराखंड पुलिस का आभार व्यक्त किया है।
कलियर पुलिस के मुताबिक अफरोज बानों निवासी फतेहगढ़ पंजाब अपने परिवार के साथ पिरान कलियर में दरगाह पर जियारत करने आई थी।इस दौरान उन्होंने दरगाह हजरत साबीर ए पाक पर जियारत की और वह अन्य दरगाह पर ई रिक्शा से जियारत करने जा रही थी की अचानक ई रिक्शा से महिला जायरीन का बैग लापता हो गया और महिला जायरीन परेशान हो गई, क्योंकि बैग में महिला जायरीन के कपड़े,नगदी और किमती मोबाइल था।साथ ही बैग लापता होने की सूचना महिला जायरीन ने पुलिस को दी और महिला जायरीन मायूस होकर अपने घर लौट गई।
सूचना के आधार पर कलियर थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी द्वारा थाने पर तैनात हेड़ कांस्टेबल सोनू चौधरी को बैग ढूंढने की जिम्मेदारी सौंपी। जिम्मेदारी मिलने के बाद हेड़ कांस्टेबल सोनू चौधरी ने क्षेत्र के संभावित ठिकानों को खंगाला और क्षेत्र में स्थापित सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को चैक किया गया।साथ ही बैग की तलाश में पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान भी चलाया गया और शक के आधार पर मेला क्षेत्र में घुम रहें कुछ व्यक्तियों से पूछताछ भी की गई।
हेड़ कांस्टेबल सोनू चौधरी को दरगाह मेला क्षेत्र से बैग को तलाश कर अपने कब्जे में लेकर वह थाने पर आयें वहां पर उन्होंने ने बैग की तलाशी ली तो उसमें से महिला जायरीन के कपड़े, नगदी और मोबाइल बरामद हुआ।बैग मिलने पर हेड़ कांस्टेबल महिला जायरीन के घर पंजाब पहुंचे और उसको उसका बैंग सामान सहित सकुशल लौटा दिया गया।बैग मिलने पर महिला जायरीन अधिक खुश हो गई और महिला के परिजनों ने उत्तराखंड मित्र पुलिस का दिल से आभार व्यक्त किया है।