केराना लोकसभा सांसद इकरा हसन का देर रात कलियर पहुंचने पर जनप्रतिनिधि ने किया

केराना लोकसभा सांसद इकरा हसन का देर रात कलियर पहुंचने पर जनप्रतिनिधि ने किया फुल मालाओ से जोरदार स्वागत
तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो
पिरान कलियर । कैराना लोकसभा से समाजवादी की युवा सांसद इकरा हसन का देर रात कलियर पहुंचने पर सज्जादा परिवार और क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने फुल मालाओ से जोरदार स्वागत किया है।
बता दे की सांसद इकरा हसन ने रुड़की राजवाड़ा फार्म हाउस मे एक शादी समारोह में सिरकत की थी उसके बाद सांसद इकरा हसन कलियर पहुंची जहां पर क्षेत्र के सज्जादा परिवार व क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने उसका फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया है।
निकाय चुनाव में नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रत्याशीयो ने कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी हाजरा बानो के पति अकरम प्रधान एवं निर्दलीय प्रत्याशी नगमा के पति नाजिम प्रमुख निवर्तमान अध्यक्ष प्रतिनिधि सफक्कत अली ने सांसद इकरा हसन से शिष्टाचार मुलाकात की है।
सांसद इकरा हसन ने नगर पंचायत निवर्तमान प्रतिनिधि सफक्कत अली के आवास पहुंचने पर उनका फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया इसी दौरान सांसद इकरा हसन की आने सूचना पर उन्हे दुआओं से नवाज ने के लिए कस्बे की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई थी जिसमे सभी बड़े बुजुर्ग मां-बाप भाइयों ने इकरा हसन को दुआओं से नवाजा है।इसी दौरान इकरा हसन ने मिली दुआओं से खुश खुशी जाहिर की है और सफक्कत प्रधान की सादगी की तारीफ की है जिससे सफक्कत प्रधान गदगद नजर आए