पूर्व प्रधान शीशपाल सैनी ने ईमली खेड़ा नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर ठोकी ताल, कांग्रेस पार्टी से की दावेदारी पेस
![]()
पूर्व प्रधान शीशपाल सैनी ने ईमली खेड़ा नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर ठोकी ताल, कांग्रेस से की दावेदारी पेस

पिरान कलियर विधानसभा से विधायक फुरकान अहमद के कट्टर समर्थकों में गिने जाते हैं ,पूर्व प्रधान शीशपाल सैनी
तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो
पिरान कलियर । निकाय चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों व निर्दलीय प्रत्याशी अपनी अपनी तैयारी में लगे हुए हैं और राजनीतिक पार्टियों से टिकट की दावेदारी भी लगातार जोर पकड़ रही है। हालांकि अभी चुनाव की तिथि की घोषणा नहीं हुई है।
उत्तराखंड में निकाय चुनाव में आरक्षण रोस्टर जारी होने के बाद से सीटों का आवंटन हो चुका है। वहीं सीटों के आरक्षण की घोषणा के बाद नेता भी अपने-अपने इलाकों से चुनाव के लिए दावेदारी पेश कर रहे हैं। विभिन राजनीतिक संगठनों से अलग-अलग भावी उम्मीदवारों के नाम सामने आ रहे हैं। ऐसा ही इमली खेड़ा नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए गुम्मा वाला गांव निवासी पूर्व प्रधान शीशपाल सैनी ने कांग्रेस पार्टी से अपनी दावेदारी पेश की है।इमली खेड़ा नगर पंचायत मे पहले बार ही निकाय चुनाव होने जा रहे हैं
और इमली खेड़ा नगर पंचायत को तीन गाँवो को मिलाकर नगर पंचायत बनाई गई है।
इमली खेड़ा नगर पंचायत में शामिल गुम्मावाला गांव निवासी पूर्व प्रधान शीशपाल सैनी अध्यक्ष पद के लिए एक ऐसे साफ सुथरी और बेदाग छवि वाले व्यक्ति चुनाव लड़ना और जीतकर आना नगर वासियो के लिए मुफीद होगा
पूर्व प्रधान शीशपाल सैनी द्वारा उन्होंने नगर पंचायत बनने से पहले जब गुम्मावाला माजरी ग्राम पंचायत चुनाव जीतकर आये और गांव में अनेकों अनेक विकास कार्य कराए हैं।इसीलिए इमली खेड़ा नगर पंचायत क्षेत्र में मजबूत दावेदार माने जा रहे है।
इमली खेड़ा नगर पंचायत अध्यक्ष के चुनाव मे पूर्व प्रधान शीशपाल सैनी सभी बिरादरियों में अच्छी पकड़ रखते है और क्षेत्र में हर कोई उनकी साफ सुथरी और बेदाग छवि के लिये अच्छे से वाकिब है। उनकी दावेदारी से लंबे समय से तैयारी कर रहे कई दावेदारों का खेल बिगड़ सकता है। जिसके चलते ईमली खेड़ा की राजनीति में समीकरण बिगड़ने भी तय माने जा रहे हैं।
पूर्व प्रधान शीशपाल सैनी के अध्यक्ष पद पर दावेदारी करने के बाद लोग उनके आवास और फोन कॉल कर बधाई दे रहे है और साथ ही साथ कंधे से कन्धा मिलाकर चुनाव में उनके साथ चलने का आश्वासन दे रहे है।इसीलिए ईमली खेड़ा नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए इनकी दावेदारी मजबूत मानी जा रही है।
वही पूर्व प्रधान शीशपाल सैनी ने क्षेत्र की जनता से वादा करते हुए कहा है कि मैं कांग्रेस पार्टी का बहुत पुराना कार्यकर्ता रहा हूं और हमेशा पार्टी के लिए दिन-रात मेहनत कर मजबूत करता आ रहा हूं अगर हाई कमान ने मुझ पर विश्वास जताकर मुझे कांग्रेस पार्टी से नगर पंचायत चुनाव का लड़वाया तो मैं पार्टी की उम्मीदो पर खरा उतरने की भरपूर कोशिश करूंगा और क्षेत्र की जनता के आशीर्वाद से चुनाव जीतकर आता हूं तो नगर पंचायत में विकास कार्य कराना मेरी पहली प्राथमिकता में रहेगा

बहादराबाद पुलिस की त्वरित कार्रवाई: अपहृत युवक को 8 घंटे में सुरक्षित बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार
हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: शातिर बाइक चोर गैंग बेनकाब, 08 मोटरसाइकिलें बरामद,दो कुख्यात आरोपी गिरफ्तार
भगवानपुर में सम्पन्न हुआ ब्लॉक स्तरीय 17वाँ संस्कृत महोत्सव, विविध प्रतियोगिताओं में प्रतिभाओं ने बिखेरा जलवा
नर्सिंग के छात्र कॉलेज ड्रेस की आड़ में नशीले कैप्सूल की तस्करी में गिरफ्तार
कलियर पुलिस ने अवैध चाकु के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार