कामयाबी::अवैध स्मेक सहित एक नशा तस्कर को कलियर पुलिस ने किया गिरफ्तार,6.60 ग्राम स्मेक बरामद

कामयाबी::अवैध स्मेक सहित एक नशा तस्कर को कलियर पुलिस ने किया गिरफ्तार,6.60 ग्राम स्मेक बरामद
कलियर थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी के नेतृत्व में नशा तस्करो के विरुद्ध हो रही लगातार कार्रवाई से मेहनत रंग ला रही है
तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो
पिरान कलियर । कलियर थाना पुलिस द्वारा लगातार नशा तस्करो के विरुद्ध एक के बाद बड़ी कार्यवाही करते हुए 6.60 ग्राम स्मेक बरामद कर एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।कलियर पुलिस की नशा तस्करों के विरुद्ध हो रही लगातार सख्त कार्रवाई रंग ला रही है और नशा तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।
कलियर थाना पुलिस ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया है कि उत्तराखंड ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के अभियान के तहत जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब/स्मैक/ चरस/ गांजा आदि नशीली दवाइयां इंजेक्शन) तस्करों के विरुद्ध लगातार सख्त कार्रवाई करने हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार महोदय द्वारा थाना पिरान कलियर को निर्देशित किया गया इसी क्रम में ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान को सफल बनाने हेतु कलियर पुलिस थाना क्षेत्र में चेकिंग चलाया जा रहा है।इसी कड़ी मे रहमतपुर नो गजा पीर के पास चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था अभियान के दौरान सामने से एक युवक आता हुआ दिखाई दिया पुलिस को युवक संदिग्ध लगने पर उसको रुकने का इशारा किया गया पर पुलिस को देखकर उक्त युवक भागने लगे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद उसको पड़कर उनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 6.60 ग्राम स्मेक बरामद हुई है गिरफ्तार आरोपी से पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उसने अपना नाम फजकीकर पुत्र मुंतियाज निवासी मोहल्लामीर आसिया निकट पठान चौक लंढोरा थाना मंगलौर हरिद्वार बताया आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस टीम मे उप निरीक्षक वीरेन्द्र नेगी, हेड कांस्टेबल जमशेद अली,हेड कांस्टेबल सोनू कुमार आदि सामिल रहे।