नाबालिक किशोर निकला उवेश का हत्यारा,पजामे के नाडे से घोटकर की थी हत्या,कप्तान प्रमेन्द्र डोभाल ने किया खुलाशा

नाबालिक किशोर निकला उवेश का हत्यारा,पजामे के नाडे से घोटकर की थी हत्या,कप्तान प्रमेन्द्र डोभाल ने किया खुलाशा
तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो
पिरान कलियर । कलियर थाना पुलिस ने ब्लाइंड हत्या के केश का खुलाशा कर दिया है और आरोपी नाबालिक किशोर को हिरासत में के कर पुलिस द्वारा आरोपी के विरुद्ध वेधानिक कारवाई की है।
एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोभाल ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया है कि 25 अक्टूबर 2024 को कलियर निवासी आस मोहम्मद ने कलियर थाने में तहरीर देकर बताया था कि उसका बेटा उवेश उम्र 13 वर्ष 24 तारीख को घर से बकरी चराने के लिए गया था लेकिन वह वापस लौटकर नहीं आया है पुलिस द्वारा तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर नाबालिक किशोर की तलाश में जुटी हुई थी की 26 अक्टूबर 2024 को बेल्डा निवासी एक ग्रामीण ने पुलिस को सूचना दी के उसके गन्ने के खेत में एक किशोर का शव पड़ा हुआ है कलियर थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर फॉरेसिंक टीम और फोर्स को मौके बुलाकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई थी नाबालिक किशोर के शव की सिनाखत उवेश उम्र 13 वर्ष के रूप में उसके परिजनों द्वारा की गई थी मामले में एसपी देहात स्वपन किशोर सिंह द्वारा मौके का दौरा कर मामले की जांच पड़ताल की थी।
बताया है कि प्रथम दृष्ठा बालक का गला दबाकर हत्या किया जाना प्रतीक हो रहा था हत्या के मामले का खुलासा करने के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया गया था टीम द्वारा बालक की हत्या के चलते स्थानीय ग्रामीणों में गहरा रोशनी पनप रहा था जनता द्वारा अपराधी को जल्द से जल्द गिरफ्तार के लिए आस भरी नजरों से हरिद्वार पुलिस की तरफ देख रहे थे। टीम द्वारा घटनास्थल खेतों में था ऐसी जगह पर आसपास के कोई सीसीटीवी कैमरा व ऐसे कोई संसाधन नहीं थे।
बकरी बंदी है के बहाने ले गया गन्ने के खेत मे
पुलिस स्कीम एवं सीआईयु के सहयोग से मैन्युअल अपराधी को संरक्षण में लेकर पूछताछ करने पर उसने बताया है कि वह खेत से पत्ती चार काटकर बाहर रोड पर आया और उसने वहां पर उसको मृतक उवेश बालक मिला आरोपी ने बताया कि अंदर वहा किसी की बकरी खड़ी है अगर कोई चरवाहा उसको ढूंढते हुए आया तो बकरी उसे देंगे वरना अपने घर ले जाएंगे आरोपी की बातों में आकर उवेश उसके साथ खेत में अंदर चला गया।दोनों ने होटल व्यू कैनाल वाली कच्ची सड़क से अंदर गए तो एक दो खेत छोड़कर गन्ने के खेत शुरू हो गया था जहां पर आरोपी ने खाली जगह देखकर अपने पजामी वाला नाडा डोरी पीछे से उवेश के गले में डाल दिया और उसका गला दबा दिया खींचतान में उवेश बेहोश होकर नीचे गिर गया आरोपी बालक ने मृतक के लोअर का नाडा भी निकाल कर और दोनों को लपेटकर दोबारा उसका गला दबाकर कस दिया जिससे उवेश की मौके पर ही मौत हो गई उसके बाद आरोपी पास से इंट लाया और उसके चेहरे को ईंटो से वार कर कुचल दिया उसके बाद आरोपी मर्तक के शव को खींचकर खेत में डालकर हाथ-पैर धोकर वहां से चला गया।
ये बना हत्या का कारण
आरोपी बालक ने बताया है कि उवेश उसके गोमांस को इधर-उधर ले जाने में मदद करता था जिसके एवज में उसे नगद रुपए मिलते थे इस बात का उवेश को जानकारी हो गई थी मेरे काम बारे में उसके द्वारा घर आसपास के लोगों को बता कर उसको बदनाम कर रहा था इसी बात से नाराज होकर मेने इसकी हत्या करने की ठान ली थी पुलिस ने आरोपी बालक की निशानदेही पर चेहरे पर मारे गई ईट को गन्ने के खेत से बरामद करा दी है पुलिस ने घटना में प्रयुक्त लोअर नाडा भी बरामद कर लिया है।
पुलिस टीम मे कलियर थाना प्रभारी दिलवर सिंह नेगी,उप निरीक्षक हेमदत्त भारद्वाज (चौकी प्रभारी धनौरी)उप निरीक्षक उमेश कुमार (चौकी प्रभारी इमलीखेड़ा)उप निरीक्षक वीरेंद्र नेगी,महिला उप निरीक्षक एकता ममगाईं,हेड कांस्टेबल अलियास,सोनू कुमार,नूर अहमद,कांस्टेबल अजय काला, मनमोहन,एसओजी रुड़की टीम आदि सामिल रहे।