October 27, 2025 10:19:26 am

फातिमा का भारतीय रिज़र्व बैंक के मैनेजर पद पर हुआ चयन ,ट्रक ड्राइवर की बेटी है,घर पहुंचने माता पिता व प्रधान अकरम ने दुआओ से नवाज़ा

Loading

फातिमा बनी भारतीय रिज़र्व बैंक की मैनेजर,ट्रक ड्राइवर की बेटी है घर पहुंचने माता पिता व प्रधान अकरम ने दुआओ से नवाज़ा

तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो

पिरान कलियर । अगर सपनो को साकार करने है और बुलंदीयों को छूना है और अपने मकसद में कामयाब होना है तो आसमान की बुलंदी पर पहुंचने के लिए कड़ी लगन और मेहनत को अपने दिनचर्या बनानी पड़ती है।

इसी तरह की लगन और मेहनत से पिरान कलियर निवासी फातमा त्यागी ने यह कर दिखाया है।फातमा त्यागी ने दृष्टि कालेज दिल्ली में अधिक मेहनत से लम्बे समय तक बढ़ाई की और फातमा त्यागी इंडिया के सबसे बड़े भारतीय रिज़र्व बैंक के मैनेजर के पद पर तैनात हो गई।फातमा त्यागी के पिता इकबाल त्यागी एक ट्रक ड्राइवर है और उन्होंने अपनी बेटी को मजदूरी करके बड़ी मेहनत से पढ़ाया है और आज ट्रक ड्राइवर की बेटी फातिमा त्यागी ऊंचे मुकाम पर पहुंच गई।फातमा त्यागी को जैसे ही मैनेजर के पद का नियुक्त पत्र मिला तो वह खुश हो गई और वह फातमा त्यागी अपनें मूल घर पिरान कलियर पहुंची।यहा पहुंचने पर फातमा त्यागी ने अपने माता पिता का आशीर्वाद लिया और क्षेत्र के नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी प्रधान अकरम अली ने भी फातमा त्यागी के घर पहुंचकर अपने दुवाओ से नवाजा है।फातमा त्यागी के घर पर पडौसीयों और क्षेत्रवासियों का बधाई देने के लिए तांता लगा हुआ है और सब लोग फातमा को दुआओं से नवाजा रहें हैं।इस मौक़े पर प्रधान अकरम अली के पुत्र गुलाम साबीर भी मौजूद रहें।

प्रमुख खबरे