फातिमा का भारतीय रिज़र्व बैंक के मैनेजर पद पर हुआ चयन ,ट्रक ड्राइवर की बेटी है,घर पहुंचने माता पिता व प्रधान अकरम ने दुआओ से नवाज़ा
![]()
फातिमा बनी भारतीय रिज़र्व बैंक की मैनेजर,ट्रक ड्राइवर की बेटी है घर पहुंचने माता पिता व प्रधान अकरम ने दुआओ से नवाज़ा
तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो
पिरान कलियर । अगर सपनो को साकार करने है और बुलंदीयों को छूना है और अपने मकसद में कामयाब होना है तो आसमान की बुलंदी पर पहुंचने के लिए कड़ी लगन और मेहनत को अपने दिनचर्या बनानी पड़ती है।

इसी तरह की लगन और मेहनत से पिरान कलियर निवासी फातमा त्यागी ने यह कर दिखाया है।फातमा त्यागी ने दृष्टि कालेज दिल्ली में अधिक मेहनत से लम्बे समय तक बढ़ाई की और फातमा त्यागी इंडिया के सबसे बड़े भारतीय रिज़र्व बैंक के मैनेजर के पद पर तैनात हो गई।फातमा त्यागी के पिता इकबाल त्यागी एक ट्रक ड्राइवर है और उन्होंने अपनी बेटी को मजदूरी करके बड़ी मेहनत से पढ़ाया है और आज ट्रक ड्राइवर की बेटी फातिमा त्यागी ऊंचे मुकाम पर पहुंच गई।फातमा त्यागी को जैसे ही मैनेजर के पद का नियुक्त पत्र मिला तो वह खुश हो गई और वह फातमा त्यागी अपनें मूल घर पिरान कलियर पहुंची।यहा पहुंचने पर फातमा त्यागी ने अपने माता पिता का आशीर्वाद लिया और क्षेत्र के नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी प्रधान अकरम अली ने भी फातमा त्यागी के घर पहुंचकर अपने दुवाओ से नवाजा है।फातमा त्यागी के घर पर पडौसीयों और क्षेत्रवासियों का बधाई देने के लिए तांता लगा हुआ है और सब लोग फातमा को दुआओं से नवाजा रहें हैं।इस मौक़े पर प्रधान अकरम अली के पुत्र गुलाम साबीर भी मौजूद रहें।

लादपुर गांव में सड़क निर्माण को लेकर विवाद, पुलिस ने 8 आरोपी गिरफ्तार कर शांति भंग में किया चालान
धनौरी की बेटी अविका सैनी ने नेशनल मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर बढ़ाया क्षेत्र का गौरव
ब्लाइंड मर्डर का खुलासा,प्रेमी सलमान ने गला दबाकर की थी युवती की हत्या, खाली पड़े प्लाट में अधजला मिला था शव, एक महिला सहित गिरफ्तार,देखे खबर
फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले 02 शातिर चोर तमंचे के साथ गिरफ्तार
डोईवाला में पुलिस मुठभेड़, फायरिंग मामले के दो मुख्य आरोपी घायल; एक बदमाश फरार, पुलिस हाई अलर्ट पर