ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व खाद्य सुरक्षा विभाग की सयुक्त टीम ने कलियर में इलाइची दाना,सोहन हलवा के कारखानों पर मारा छापा, सैंपल लेकर भेजे जांच के लिए

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व खाद्य सुरक्षा विभाग की सयुक्त टीम ने कलियर में इलाइची दाना,सोहन हलवा के कारखानों पर मारा छापा,सैंपल लेकर भेजे जांच के लिए
तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो
कलियर । दीपावली पर्व के मद्देनज़र खाद्य सुरक्षा विभाग मिलावटी सामग्री के प्रति चौकन्ना हो गया है। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने कलियर पहुंच कर मिठाई,इलाइची दाना,सोहन हलवा,गोल टिक्की बनाने वाले कारखानों पर छापा मार कर मिठाईयों के सैंपल लिए गये है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगेंद्र पांडे ने बताया है कि सूचना मिल रही थी की कलियर में अवैध तरीके से मिठाइयां बनाई जा रही है। टीम द्वारा,धनौरी रोड मौके पर पहुंच कर कारखाने का लाईसेंस मांगने नही दिखा पाये है। कारखाने मालिक को नोटिस जारी किया गया है।इसके अलावा कारखानों में सफाई व्यवस्था भी दुरुस्त नहीं पाई गई।इस दौरान टीम ने अन्य जगहों पर बेची जा रही मिठाईयों को चैक किया और उन्हें प्लास्टिक से मिठाईयों को ढंक कर बेचने के निर्देश दिये।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रूड़की आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि त्यौहारों के सीजन के चलते अधिकतर दुकानदार मिलावटी सामग्री को तैयारू कर मिठाईयों को बेचते है और दुध,देही,मावा आदि में भी इस दौरान मिलावट की जाती है,इसकी रोकथाम करने हेतु खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम की प्रत्येक शहरों,कस्बो,देहात क्षेत्र में छापेमारी लगातार जारी है।उन्होंने ने बताया कि आज कलियर क्षेत्र में दो मिठाई के कारखानों पर टीम द्वारा छापेमारी की गई और टीम द्वारा कारखानों से इलाइची दाना,सोहन हलवा,गोल टिक्की,रिफाइंड आदि के सैंपल लिये गये है।उन्होंने बताया कि यहां पर एक कारखाना बिना लाईसेंस के संचालित हो रहा था,जिसके मालिक को नोटिस जारी किया गया है।
टीम में अपर सचिव स्वास्थ्य विभाग अनुराधा पाल,जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी महीमांन्नद,उपायुक्त खाद्य सुरक्षा गढ़वाल आर एस रावत, उपायुक्त लैंब आर एस कठैत,वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगेन्द्र पाण्डेय,वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी दलीप जैन, खाद्य सुरक्षा अधिकारी कपिल देव आदि मौजूद रहें।