November 16, 2025 12:29:01 am

तीन शातिर चोर गिरफ्तार पुलिस ने की उनके कब्जे से 6 चोरी की बाइक बरामद, इमली खेड़ा के जंगल में छुपा के रखी हुई थी

Loading

तीन शातिर चोर गिरफ्तार पुलिस ने की उनके कब्जे से 6 चोरी की बाइक बरामद, इमली खेड़ा के जंगल में छुपा के रखी हुई थी

तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो

धनौरी । कलियर थाना क्षेत्र अंतर्गत धनौरी चौकी पुलिस ने बाइक चोरों के एक गिहरों का भंडाफोड़ करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से क्षेत्र से चुराई गई अलग-अलग कंपनियों की 6 बाइक बरामद की है पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है

कलियर थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया है कि एसएसपी हरिद्वार के आदेशानुसार जनपद में चल रहे अपराधियों के विरुद्ध क्लीन स्वीप अभियान के तहत एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और क्षेत्रअधिकारी रुड़की महोदय के पर्यवेक्षक में धनौरी चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया था जिसमें थाना क्षेत्र व आसपास के क्षेत्र से बाइक चोरी की घटनाओं की सूचना मिल रही जिसमे कलियर मेले की व्यवस्था का फायदा उठाकर वहां चोरों के एक गिरोह ने अलग-अलग कंपनियों की 6 बाइक चोरी की हुई थी टीम द्वारा तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अलग-अलग कंपनियों की 6 बाइक बरामद हुई है और चार अन्य बाइको के संबंध में जानकारी जुताई की रही है। गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम गौरव पुत्र भोपाल सिंह निवासी रविदास मंदिर के पास भगवानपुर, नदीम पुत्र शामुन निवासी ग्राम ठाकुर और रिहान पुत्र नफीस निवासी बड़ी मस्जिद के पास भगवानपुर बताया तीनों आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओ में मुकदमा पंजीकृत न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम में कलियर थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी, उप निरीक्षक हेमदत्त भारद्वाज अपर उप निरीक्षक राम अवतार, हेड कांस्टेबल सोनू कुमार, कांस्टेबल अजय काला, अमित कुमार, वसीम अहमद, सुनील चौहान आदि शामिल रहे।

प्रमुख खबरे