नबी की शान मे गुस्तागी नही होगी बर्दास्त, राव बाबर

नबी की शान मे गुस्तागी नही होगी बर्दास्त, राव बाबर
रामगिरी महाराज ने कहे थे नबी को शान मे अशब्द ऐसे लोगो पर हो सख्त से सख्त कार्रवाई, दी तहरीर
तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो
रुड़की । रविवार को रामगिरी महाराज के खिलाफ कलियर थाने में तहरीर कर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
अल्ताफ हुसैन साबरी ने जानकारी देते हुए बताया है की हिंदुस्तान देश में सभी धर्म के लोग अमन शांति और भाईचारे के साथ रहते हैं और एक दूसरे के धर्म के प्रति प्यार मोहब्बत और सम्मान करते आ रहे हैं लेकिन कुछ लोग अपने आप को धर्मगुरु बताते हैं और उन लोगो की घटिया मानसिकता के चलते सोसल मीडिया या अन्य स्रोतों के जरिये पब्लिसिटी पाने के लिए किसी के भी धर्मगुरु के खिलाफ अशब्दों का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे लोग समाज हिस्सा नही हो सकते ऐसा ही एक मामला रामगिरी महाराज ने हमारे नबी के खिलाफ अप शब्दों का इस्तेमाल किया है।जिससे मुस्लिम समुदाय की धार्मिक भावनाओ को आहात करने के उद्धेस्य से मुस्लिमो की आस्थाओ के प्रति हमारे नबी की शान में घटिया शब्दो का इस्तमाल उनके चरित्र के उपर अपमान जनक टिप्पणी व फब्तिया कसी। तथा दो समुदाओ के बीच माहोल खराब करने की कोशिस की है जिससे दो समुदये के बीच दुवेष की भावनाए उत्पन हो रही। देश प्रदेश में मुस्लिम समुदाय में रोष उत्पन है जिससे देश व प्रदेश का महोल खराब होने की आसंका है।
वहीं राव बाबर ने बताया की रामगिरी महाराज ने हमारे नबी की शान मे अशब्दों का इस्तेमाल किया है जो हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे और अपने नबी के लिए हम अपना जान माल सब कुछ कुर्बान कर देंगे लेकिन उनके नाम को कभी आच नहीं आने देंगे। कुछ लोग ऐसी बयान बाजी कर देश का माहौल खराब करना चाहते हैं। जिनके खिलाफ प्रशासन को सबसे सख्त कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए जो हमारे देश मैं अम शांति बनी रहे।
इस मौक पर राव सद्दाम,राव फैशल,राव आश मोहम्मद,आशिफ,जीशान,कारी आफताब, इसरान,सुहैल,फरमान,शाकिर,शमीर,परवेज, सोनू,रोकी।आदि मौजूद रहे।