September 21, 2025 07:44:37 am

अकरम प्रधान ने नर्सिंग होम का फीता काटकर किया उद्घाटन, मिलेगी सस्ती और सभी प्रकार की बेहतर सुविधाएं,पढ़े खबर

Loading

अकरम प्रधान ने नर्सिंग होम का फीता काटकर किया उद्घाटन, मिलेगी सस्ती और सभी प्रकार की बेहतर सुविधाएं, पढ़े खबर 

तहलका वन न्यूज ब्यूरो

पिरान कलियर । लंढौरा में जबरदस्तपुर मार्ग पर अकरम प्रधान ने मेडविन नर्सिंग होम का फीता काटकर उद्घाटन किया है।

अकरम प्रधान ने कहा है कि लंढौरा में जबरदस्तपुर मार्ग पर नर्सिंग होम के खुल जाने से आसपास के क्षेत्रवासियों को यहां पर सभी बीमारियों के डॉक्टर उपलब्ध हो जाएंगे जिससे कि आसपास के क्षेत्र एवं खासकर खादर क्षेत्र के मरीजों को बहुत ज्यादा सहूलियत हो जाएगी अब से पहले क्या होता था कि बीमार होने पर रात हो या दिन हो सभी बीमारों को रुड़की हॉस्पिटल में इलाज कराने जाना पड़ता था क्योंकि यहां पर कोई भी अनुभव डॉक्टर उपलब्ध नहीं होते थे इसीलिए सभी को रुड़की शहर में महंगा इलाज कराने पर मजबूर होना पड़ता था।

लेकिन अब लंढोरा में ही सभी प्रकार की बीमारियों का सस्ता और बेहतर इलाज मिल जाएगा उन्होंने कहा कि यहां पर मेडविन नर्सिंग होम खुल जाने से आसपास के लोगों में खुशी का माहौल है क्योंकि इस नर्सिंग होम में अनुभवी एमबीबीएस डॉक्टर मरीजों का इलाज सस्ते दामों मे करेंगे। और इसी के साथ ही यहां इस नर्सिंग होम में सभी प्रकार की जांच भी सस्ते दामों में हो जाया करेगी और दवाइयां भी सस्ते दामों में मिलेगी। जिससे आसपास के मरीजों को अच्छी सुविधा मिल जाएगी। इस अवसर पर अकरम प्रधान,शहीद अहमद,मोहम्मद इस्लाम, डॉ ए अंसारी,डॉ राजा,डॉ शेर अली,डॉ नगमागु,लाम साबिर, पप्पू, आजम अली, उस्मान एवं सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।

प्रमुख खबरे