ताजा अपडेट::मूसलाधार बारिश से गिरे लिंटर में एसडीएम रुड़की ने मृतको के परिजनों को चार- चार लाख रुपए के मुआवजा देने की घोषणा

ताजा अपडेट:: मूसलाधार बारिश से गिरे लिंटर में एसडीएम रुड़की ने मृतको के परिजनों को चार- चार लाख रुपए के मुआवजा देने की घोषणा
तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो
पिरान कलियर । बहादराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भोरी डेरा में बुधवार को हुई मूसलाधार बारिश से गांव के मोहब्बत उर्फ काले का मकान घर भर भरा कर जमींन दोज हो गया था वही मकान के अंदर मेहमानों सहित पूरा परिवार मौजूद था मूसलाधार बारिश से मकान का लेटर भरभराकर सभी के ऊपर गिर गया था जिसमें परिवार के दो बच्चों आश मोहम्मद 10 वर्ष और नगमा 8 वर्ष की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी और वहां पर मौजूद मेहमानों सहित आठ लोग गंभीर घायल हो गए थे गांव में हुई।
घटना की सूचना पर ग्रामीण भारी संख्या में मौके पर इकट्ठा होकर लेटर के निचे दबे लोगों का रिस्क्यू किया और उन्हें उपचार के लिए हॉस्पिटल भिजवाया जहां पर एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है इस हादसे की खबर पुरी क्षेत्र में आग की तरह फैलने से हर कोई घटनास्थल की तरफ को दौड़ पड़ा था घटना में मृतक दो बच्चों को लेकर पूरे क्षेत्र में शोक की लहर छाई हुई है। वही उच्च अधिकारियो सहित शासन प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी जुटाइ उच्च अधिकारियों द्वारा मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू की और रिपोर्ट बनाकर शासन प्रशासन को प्रेषित की जाएगी वहीं एसडीएम रुड़की दिवेश शासनी ने बताया है कि भोरी डेरा गांव में मकान के लिंटर गिर जाने से हुए नुकसान व उसमें दबकर दो बच्चों की मौत को लेकर आपदा प्रबंधन नियम के अनुसार मर्तकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए मुआवजा दिया जाएगा मकान में हुए नुकसान की जांच पड़ताल कर शासन प्रशासन को सहायता के लिए रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी एसडीमम रुड़की दिवेश शासनी और स्थानीय विधायक फुरकान अहमद ने मौके पर पहुंचकर डॉक्टर को बुलाया गया और मृतको का पंचनामा भर कर पीएम भी कराया गया है इसके साथ ही एसडीएम रुड़की में फोन के द्वारा हॉस्पिटलों में भर्ती लोग का हाल-चाल भी जाना मौके पर पहुंचे लेखपाल अनुज यादव, लेखपाल संजय चौहान, कानूनों प्रवीण त्यागी,एएसडीएम युक्ता मिश्रा,तहसीलदार रुड़की विकास अवस्थी ने मौके पर मौजूद रहे वहीं देर रात अस्पताल में घायलों का हाल-चाल जानने पहुंचे जिला अधिकारी हरिद्वार एवं एसएसपी हरिद्वार ने घायलों का हाल-चाल पूछा है
घायल हुए
1- मोहब्बत पुत्र अहमद उम्र 60 वर्ष
2-तेहरुन्नी पत्नी मोहब्बत उम्र 59 वर्ष
3-इमराना पत्नी इलतफ उम्र 42 वर्ष
4-नगमा पुत्री इलताफ उम्र 8 वर्ष मृतक
5- शरफराज पुत्र इलताफ उम्र 6 वर्ष
6-फरहा पुत्री इलताफ उम्र 12 वर्ष निवासी मुस्तफाबाद
7-ताहिर उम्र 65 वर्ष
8-दानिश पुत्र ताहिर उम्र 19 वर्ष, निवासी बिझोली
9 मन्तसा पुत्री मुजम्मिल उम्र 14 वर्ष
10-अशमोहम्म पुत्र मुज्जमिल उम्र 10 वर्ष मृतक, निवासी डेरा